राज्य कृषि समाचार (State News)

स्व. सुभाष यादव के 79 वें जन्म दिन पर बोरावां में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

02 अप्रैल 2025, खरगोन: स्व. सुभाष यादव के 79 वें जन्म दिन पर बोरावां में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री अरुण यादव ने अपने पिता पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव के 79वें जन्मदिन  ( 1 अप्रैल ) पर अपने गृह ग्राम बोरावां में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें स्व. सुभाष यादव की धर्मपत्नी श्रीमती दमयंती यादव, ज्येष्ठ सुपुत्र पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री अरूण यादव , छोटे सुपुत्र और मप्र के पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद के विधायक श्री  सचिन यादव, उनके भाई श्री राजेन्द्र यादव सहित सभी परिजनों एवं  निमाड़ , मालवा और प्रदेशवासियों ने अपने पितृ पुरूष स्व. सुभाष यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर मारुति रामायण मंडल द्वारा भजन कीर्तन कर सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया, वहीं कांग्रेस  कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्व. सुभाष यादव की स्मृति में प्रकाशित किये गये वार्षिक  कैलेंडर का श्री अरुण यादव और श्री सचिन यादव ने  विमोचन किया ।

10 अप्रैल को बोरावां में नेशनल कॉन्फ्रेंस – श्री अरुण यादव ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमने बाबूजी के सपनों को साकार किया है ।  पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव के प्रयासों से निमाड़ के खेतों में सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी पहुॅचा है । किसान आत्मनिर्भर होकर समृद्धशाली बन गए हैं ।निमाड़ के किसानों की धरती पर बाबूजी द्वारा बोरावां में स्थापित उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थानों को हमनें ज्ञान, विज्ञान और अनुसंधान का प्रमुख केन्द्र बनाने की कोशिश की है । श्री यादव ने बताया कि स्व. गुलाबबाई यादव स्मृति शिक्षा महाविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त करने के लिए मप्र और छत्तीसगढ़ का एकमात्र अनुसंधान केन्द्र बनाया है । इसी प्रकार जी.आर.व्हाय. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों द्वारा दवा उद्योग पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है । इसके लिए कैलिफोर्निया यूएसए, ताइवान और देश के विभिन्न शोधकर्ताओं की उपस्थिति में हाल ही में बोरावां में इंटरनेशनल कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था । इंजीनियरिंग कॉलेज जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बोरावां में भी इंजीनियरिंग और फार्मेसी के क्षेत्र में विकास के अवसर और चुनौतियों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन आगामी 10 अप्रैल को बोरावां में किया जा रहा है ।

Advertisement
Advertisement

रोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रणेता थे स्व. सुभाष यादव –  स्व. सुभाष यादव के छोटे पुत्र मप्र के कृषि मंत्री रहे कसरावद के विधायक सचिन यादव ने अपने पिताश्री का पुण्य स्मरण करते हुए बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव निमाड़ में आधुनिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रणेता थे । उनके द्वारा स्थापित सभी उच्च तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में किसानों और मजदूरों के बालक- बालिकाएं  ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा प्राप्त कर अब अनुसंधान कर रहे हैं । उनका विविध क्षेत्रों में किया जा रहा यह अनुसंधान देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।  उन्होंने  आगे बताया कि बोरावां के शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी देश विदेश में ख्याति प्राप्त संस्थानों में अनुसंधान के क्षेत्र में कार्यरत हैं । यह हम सब निमाड़ वासियों के लिए गौरव का विषय है ।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement