इंदौर संभागायुक्त ने कृषि से सम्बद्ध विभागों एवं इंदौर दुग्ध उत्पादन संघ की बैठक ली
10 अक्टूबर 2024, इन्दौर: इंदौर संभागायुक्त ने कृषि से सम्बद्ध विभागों एवं इंदौर दुग्ध उत्पादन संघ की बैठक ली – इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं इंदौर दुग्ध उत्पादन संघ के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। पशुपालन विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान न्यूनतम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग के संयुक्त संचालक एवं इन विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में नवाचार और उन्नत किस्म की उपज तथा आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने के लिये कृषकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाये। उद्यानिकी विभाग के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कृषकों के उत्पादों को बेहतर बाजार मिले, इसके लिये विशेष प्रयास किये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिलेवार उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने पीएमएफएमई योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जिलेवार बैंकों में लंबित प्रकरणों की सूची संबंधित बैंक के वरिष्ठ कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।
संभागायुक्त श्री सिंह ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए चलित पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से अधिक से अधिक पशुपालकों को पशु चिकित्सा की सेवाएं प्रदान करने संबंधी निर्देश दिये। एफएमडी टीकाकरण की कम प्रगति पर डीडीवी खंडवा और खरगोन को शोकाज नोटिस के निर्देश दिये। पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम प्रगति पर डीडीवी धार की तीन वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये तथा डीडीवी खंडवा, अलीराजपुर और झाबुआ को शोकाज नोटिस के निर्देश दिये। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में श्री सिंह ने संभाग के समस्त जिलों में निर्मित गौ-शालाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। डीडीवी धार से जानकारी पूछे जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की। बुरहानुपर, खरगोन, बड़वानी एवं खंडवा जिले में गौ-शालाओं के बेहतर प्रबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में उन्होंने मत्स्य पालन विभाग एवं इंदौर दुग्ध उत्पादन संघ के कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: