राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों की एकता और सहकारिता से आग पर काबू पाया

12 अप्रैल 2023, इंदौर: किसानों की एकता और सहकारिता से आग पर काबू पाया – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी किसान के खेत के एक हिस्से में खड़ी गेहूं की पकी फसल में लगी आग पर किसानों के सामूहिक प्रयासों से काबू पाने का है। प्रस्तुत वीडियो में पहले किसानों द्वारा कटी फसल के पूलों को पैर से और फिर मिट्टी डालकर बुझाने की कोशिश की गई। इस बीच आग की खबर लगते ही एक -एक कर के चार ट्रैक्टर आग बुझाने के लिए आ गए। सबसे पहले एक ट्रैक्टर के चालक ने आग लगी फसल के बीच में ट्रैक्टर ले जाकर फसल को दो भागों में बाँट दिया , ताकि आग अन्य खड़ी फसल तक नहीं पहुंचे। वहीं दूसरे ट्रैक्टर के चालकों ने आग लगी फसल के अन्य हिस्सों पर ट्रैक्टर चलाकर उसे  बुझाते रहे ।

किसानों की एकता और सहकारिता से आग पर काबू पाया

इस दौरान कुछ किसान लगी हुई आग पर मिट्टी डालते रहे। अंततः किसानों द्वारा  दिमाग लगाकर तत्परता से  निःस्वार्थ भाव से कार्य कर बिना पानी के आग पर काबू पा लिया गया। यह  किसानों की एकता और सहकारिता का श्रेष्ठ उदाहरण है, जो प्रशंसनीय है।  यदि यही आग शहर में कहीं लगी होती तो अधिकांश लोग आग का वीडियो  बना रहे होते  अथवा अग्निशमन वालों को फोन कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements