राज्य कृषि समाचार (State News)

पीपलपानी में एक माह से ट्रांसफार्मर बंद, किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया

16 जुलाई 2024, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): पीपलपानी में एक माह से ट्रांसफार्मर बंद, किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया – पांढुर्ना जिले के ग्राम पीपलपानी के किसान इन दिनों न तो सब्जी की फसलों की सिंचाई कर पा रहे हैं और न ही पशुओं को पानी पिला पा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि पिछले एक माह से यहाँ के ट्रांसफार्मर बंद है। इसे चाहे बिजली विभाग की मनमानी समझें या अव्यवस्था , जिसकी पीड़ा  पीपलपानी के किसान भोग रहे हैं। बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो त्रस्त किसानों ने पांढुर्ना कलेक्टर  को सोमवार को ज्ञापन सौंपकर बंद ट्रांसफार्मर चालू करने की मांग की।

इस बारे में श्री शिवलाल कुमरे ने कृषक जगत को बताया कि लगभग एक माह से बिजली बंद है। बिजली विभाग को शिकायत भी की, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं श्री नितीश धुर्वे ने कहा कि पीपलपानी के किसान एक माह से ट्रांसफार्मर बंद होने से परेशान हैं। बिजली विभाग को आवेदन भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अन्त्ततः पीपलपानी के पीड़ित किसानों ने जवाहर वार्ड के पार्षद श्री दुर्गेश उइके के नेतृत्व में पांढुर्ना कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की।

अन्य शिकायतकर्ता किसानों का भी कहना था कि हमारे गांव पीपलपानी का ट्रांसफार्मर एक माह से बंद पड़ा है। किसानों का आरोप है कि कमलावती बाई के खेत के पास की डीपी से बिजली वाले हमेशा बिजली काट देते हैं , तथा  उक्त तीनों ट्रांसफार्मर बंद कर देते हैं। बिजली बंद रहने से  किसानों की  गोभी, टमाटर, भिंडी , बैंगन आदि सब्जी फसलें सूख रही हैं और पशुओं को भी पानी पिलाने में परेशानी हो रही है। बिजली विभाग में कई बार आवेदन भी  दिए लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ,  तो परेशान  किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर ट्रांसफार्मर चालू करने की मांग की।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements