धार में फल बहार की नीलामी 23 नवंबर को
21 नवम्बर 2022, धार: धार में फल बहार की नीलामी 23 नवंबर को – उद्यान विकास अधिकारी, धार ने अवगत कराया है कि विकासखंड तिरला की शासकीय पौधशाला रायपुरिया रोपणी पर अमरुद एवं आंवला में आई फल बहार की नीलामी 23 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे रखी गई है। इच्छुक क्रेतागण नियत तिथि को बोली में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उद्यान विकास अधिकारी, धार के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )