आंवला की खेती के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
19 मई 2025, हरदा: आंवला की खेती के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न – म.प्र.राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अंतर्गत शुक्रवार को देवारण्य योजना के तहत किसानों एवं स्व सहायता समूह के हितग्राहियों को आंवला की खेती के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में आंवला की खेती को बढ़ावा देना है। यह प्रशिक्षण खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत पड़वा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में किसानों व स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
प्रशिक्षण में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रानू दशरथ पटेल, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत, जनपद पंचायत सदस्य क्षमा बाई मंडराई, ग्राम पंचायत पड़वा सरपंच श्रीमती सागर बाई उपस्थित रही। प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग की ओर से श्री गंभीर सिंह जाट ने आंवले की खेती के विषय में जानकारी साझा की एवं प्रशिक्षण में आयुष विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: