राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं उपार्जन केन्द्र प्रभारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

20 मार्च 2023, इंदौर: गेहूं उपार्जन केन्द्र प्रभारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न – रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन की प्रारम्भिक तैयारियों एवं गुणवत्ता नियंत्रण के संबंध में गत दिवस आई.पी.सी. बैंक मुख्यालय सभाकक्ष, महारानी रोड़ इन्दौर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार उपार्जन पूर्व की तैयारियाँ व व्यवस्थाऐं बनाने तथा गुणवत्ता हेतु भारतीय खाद्य निगम के प्रशिक्षकों द्वारा समस्त 97 उपार्जन केन्द्रों से संबंधित समिति प्रबंधकों, समस्त विपणन सहकारी संस्थाओं तथा कृषि उपज मण्डी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कृषकों को खरीदी के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु समस्त प्रकार की तैयारियाँ जैसे बैनर, पोस्टर, फास्टएड, छाया हेतु टेंट, पंखे / कुलर, स्वच्छ पानी, बैठक व्यवस्था, समय पर भुगतान, ग्रेडिंग एवं नमी नापने की मशीन आदि की सुविधाऐं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री मदन गजभिये, उपायुक्त सहकारिता जिला इन्दौर, जिला विपणन अधिकारी श्री अर्पित तिवारी, आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एस. घावड़, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन इन्दौर के जिला प्रबंधक श्री रजनीश पोरवाल, वेयर हाउस से जिला प्रबंधक श्री प्रताप भूरिया एवं आई.पी.सी. बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल हर्षवाल सम्मिलित हुए।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (18 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement