राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों से कृषि उपज को खुली ट्रॉली में लाने की अपील

03 अप्रैल 2025, बैतूल: किसानों से कृषि उपज को खुली ट्रॉली में लाने की अपील – विगत दिनों मंडी में बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने व्यापारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में दिए गए निर्देशों का मंडी परिसर में कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

कृषि उपज मंडी समिति के सचिव ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों की कृषि उपजों की नीलामी अब खुली ट्रॉली से की जाएगी। इस संबंध में मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी वर्ग ने सहमति जताई है। हालांकि, यदि किसी ट्रॉली में 2-3 किसानों की अलग-अलग उपज होती है, तो उसके नीलाम में व्यवहारिक कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित उपज को मंडी प्रांगण में खुली ढेरी के रूप में नीलाम कराया जाएगा।

मंडी सचिव ने  सभी किसानों से अपनी कृषि उपज को घर से साफ सुथरी एवं सुखाकर ही मंडी में विक्रय के लिए खुली ट्राली में लाने की अपील की है। इस नई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए कृषकों को जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements