मऊगंज ने तीन उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को नोटिस जारी
21 जनवरी 2025, मऊगंज: मऊगंज ने तीन उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को नोटिस जारी – कलेक्टर मऊगंज श्री अजय श्रीवास्तव ने धान खरीदी केन्द्र के तीन केन्द्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र प्रभारी मिसिरगवां श्री बीपी पाल, उपार्जन केन्द्र प्रभारी बिछरहटा क्रमांक एक श्री हनुमान शुक्ला तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री बन्ना रामसहोदर पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का लिखित जवाब तीन दिन के भीतर प्रस्तुत न करने तथा संतोषजनक जवाब न पाए जाने पर केंद्र प्रभारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उपार्जन केन्द्र में अमानक स्तर की धान उपार्जित करने, किसानों से अधिक धान लेने और धान की बोरियों में टैग नहीं होने सहित केंद्र में अन्य अव्यवस्थाएं पाई गईं, जिस पर कलेक्टर ने संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: