राज्य कृषि समाचार (State News)

खंडवा कृषि महाविद्यालय में डीलरों का प्रशिक्षण

15 मार्च 2023, खंडवा । खंडवा कृषि महाविद्यालय में डीलरों का प्रशिक्षण –  भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय में आरआईएम परियोजना अंतर्गत जिले के कृषि आदान विक्रेताओं एवं जिनिंग मिल संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथि श्री मुकेश तन्वे प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष खंडवा एवं श्री जितेंद्र भाटे अध्यक्ष कृषि  स्थाई समिति  उपस्थित थे। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर. आई. सिसोदिया ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संक्षिप्त विवरण बताया। वहीं परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी ने संबोधित कर कृषि विकास में आदान विक्रेताओं की भूमिका एवं फसल कटाई उपरांत फसलों के उचित मूल्य के लिए प्रबंधन विषयों पर मार्गदर्शन किया। परियोजना के प्रमुख एवं कार्यक्रम का संचालन करने वाले डॉ. सतीश परसाई ने बीटी कपास में गुलाबी डेन्डू छेदक पर महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Advertisements