राज्य कृषि समाचार (State News)

‘ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर ‘एवं ‘हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर’ मॉंग अनुसार श्रेणी में शामिल

24 नवम्बर 2022, भोपाल: ‘ ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर ‘एवं ‘हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर’ मॉंग अनुसार श्रेणी में शामिल – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा ई – कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के उन्नत कृषि यंत्र “मॉंग अनुसार” (ऑन डिमांड) श्रेणी अंतर्गत ‘ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर ‘ एवं ‘हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर ‘(ट्रैक्टर चलित ) को भी इस श्रेणी में सम्मिलित किया गया है। इच्छुक कृषक निर्धारित धरोहर राशि रु.5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (22 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *