मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

उत्तर प्रदेश की आलू मंडियों में आज के ताजे रेट्स, किसानों को मिले 600 से 1400 रुपये/क्विंटल तक दाम

14 अक्टूबर 2025, भोपाल: उत्तर प्रदेश की आलू मंडियों में आज के ताजे रेट्स, किसानों को मिले 600 से 1400 रुपये/क्विंटल तक दाम – आज उत्तर प्रदेश की आलू मंडियों में आलू के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। AGMARKNET के अनुसार, आलू की कीमतें विभिन्न मंडियों में अलग-अलग रही। कुछ मंडियों में आलू के भाव में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर कीमतों में गिरावट आई। किसानों को अधिकतम कीमत 1400 रुपये प्रति क्विंटल तक मिली, जबकि कुछ स्थानों पर आलू के रेट 600 रुपये प्रति क्विंटल तक भी रहे।

प्रदेश की संभल मंडी में आलू का न्यूनतम रेट 600 रुपये/क्विंटल रहा, जबकि बुलंदशहर की गुलावठी मंडी में सबसे ज्यादा रेट 1400 रुपये/क्विंटल तक पहुंचे। फिरोजाबाद और एटा में आलू का रेट 1000 रुपये/क्विंटल के आसपास था। वहीं, झांसी की गुरसराई और मऊरानीपुर मंडियों में रेट 1050 रुपये से लेकर 1080 रुपये तक रहे।

Advertisement
Advertisement

बांदा और बिजनौर में आलू की कीमतें क्रमशः 1050 रुपये और 1040 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 1230 रुपये और 1100 रुपये तक पहुंची। सिद्धार्थनगर की तुलसीपुर मंडी में आलू की कीमत 1140 रुपये/क्विंटल तक रही। आइए अब राज्य की विभिन्न मंडियों के ताजा रेट्स जानें।

उत्तर प्रदेश की मंडियों में आज आलू के ताजा रेट्स

जिला नाममंडी नामन्यूनतम मूल्य (रु./क्विंटल)अधिकतम मूल्य (रु./क्विंटल)मॉडल मूल्य (रु./क्विंटल)
बुलंदशहरअनूपशहरn80012001000
बांदाबांदा105012301150
उन्नावबांगरमऊ108011801130
बागपतबड़ौत90012001050
संभलबहजोई600700610
बिजनौरबिजनौर104011001060
एटाएटा100012151160
फतेहपुरफतेहपुर8801050960
फिरोजाबादफिरोजाबाद85012601070
मैनपुरीघिरोर98011801080
बुलंदशहरगुलावठी120014001300
झांसीगुरसराय105010801065
हरदोईहरदोई109011501125
बुलंदशहरजहांगीराबाद96011501055
झांसीमऊरानीपुर104510701060
शाहजहांपुरपुरवा98010251000
शाहजहांपुरपुरवा900925910
संभलसंभल60012501000
हाथरससादाबाद700800750
बदायूंसहसवान100011001050
सीतापुरसीतापुर100012201130
अमेठीसुल्तानपुर108511251100
अमेठीसुल्तानपुर880915900
शाहजहांपुरतिलहर97010601010
शाहजहांपुरतिलहर920965940
बलरामपुरतुलसीपुर110011801140
बदायूंबिसौली700700700

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement