राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर कृषि विज्ञान मेले में किसानों को दिए बेहतर खेती के टिप्स

10 मार्च 2025, बुरहानपुर: बुरहानपुर कृषि विज्ञान मेले में किसानों को दिए बेहतर खेती के टिप्स – कम लागत में खजूर की खेती करके अधिक लाभ कमा सकते  हैं । इसमें कीट व रोग कम लगते  हैं । इसके साथ ही खजूर की खेती में अंतरवर्ती फसलें जैसे-प्याज, तरबूज, सब्जियाँ लगाकर अतिरिक्त आय अर्जित की जा सकती है। यह टिप्स कृषि वैज्ञानिकों ने बुरहानपुर में आयोजित कृषि विज्ञान मेले में किसानों को दी। इस कृषि मेले की मुख्य अतिथि  बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस थीं। बता दें कि बुरहानपुर में केले के साथ नींबू वर्गीय फलों तथा नवाचार के तहत खजूर व अंजीर की खेती होगी।

गत दिनों बुरहानपुर में आयोजित कृषि विज्ञान मेले में केन्द्रीय नींबू वर्गीय अनुसंधान संस्थान नागपुर के फल वैज्ञानिक डॉ.दर्शन एम.कदम ने कही। उन्होंने उद्यानिकी फसलों की चुनौतियां, समाधान एवं संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी देकर किसानों को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि नींबू वर्गीय फसलों में भूमि, मृदा पीएच के साथ-साथ रोग मुक्त मातृ पौधों का चयन अवश्य करें। वहीं जैन इरिगेशन से  आए  वैज्ञानिक डॉ.के.बी. पाटिल  द्वारा केला उत्पादन की आधुनिक तकनीक एवं कीट बीमारियों से सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि केले में लगने वाले घातक रोग फ्यूजेरियम ऑक्सिस्पोरम क्यूबेन्स विस्ट जो कि मृदा जनित रोग है। जिसमें पौधे के पत्ते पीले तथा तना बीच से फट जाता है। जिससे उत्पादन में काफी कमी आती है। इस रोग के निदान के लिए किसान केला फसल की बुवाई अगस्त के अंतिम माह से दिसंबर तक कर सकते  हैं । किसान फसल चक्र में पपीता, काबुली चना  लगाएं । इससे रोग को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement

कृषि विज्ञान केन्द्र इंदौर के उद्यानिकी  वैज्ञानिक डॉ. डी.के.मिश्रा द्वारा पपीता, तरबूज, प्याज और मिर्च उत्पादन की  तकनीक  के संबंध में परिचर्चा की गई। उन्होंने कहा कि किसान बाजार की मांग के अनुसार फसलों का उत्पादन करके अधिक आय प्राप्त कर सकते है। वर्तमान में प्रचलित खेती के साथ-साथ किसान चुकन्दर, गाजर, मीठा नीम, सुरजना, धतूरा, बेलपत्र की खेती भी कर सकते है। नर्सरी वाली फसलें जैसे-प्याज, लहसुन, में सल्फर का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि किसान मिर्ची में लगने वाले वायरस की रोकथाम नर्सरी अवस्था से ही कर सकते हैं। इसके लिए किसान नर्सरी में मच्छर दानी एवं प्लास्टिक नेट का उपयोग करें।सलिहा डेट्स तमिलनाडु के वैज्ञानिक डॉ.निजामुद्दीन द्वारा बताया गया कि, खजूर की खेती रेतिली, लाल मिट्टी, जल निकास युक्त वाली मृदा में आसानी से कर सकते  हैं । एक एकड़ में खजूर के 76 पौधे आते है। शुरूआती तौर पर 10 पौधे लगाकर किसान 10 हजार रूपये प्रति पौधे से लाभ कमा सकते हैं । श्रीमती चिटनीस ने भी अपने संबोधन से उपस्थित कृषक जनों को लाभान्वित किया।

 उल्लेखनीय है कि कृषि  तकनीकी  प्रबंधन समिति (आत्मा),  उद्यानिकी  एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में  8 से 9 मार्च तक दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेले  में प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी फसलों की चुनौतियां, समाधान एवं  संभावनाओं के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिले के प्रगतिशील किसान, परियोजना संचालक आत्मा, उद्यानिकी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे। जिले में आयोजित दो दिवसीय किसान विज्ञान मेला निश्चित ही जिले के किसानों के लिए लाभदायक रहा।  

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement