बेड़िया में लाल मिर्च की गणेश प्रतिमा स्थापित
02 सितम्बर 2022, इंदौर: बेड़िया में लाल मिर्च की गणेश प्रतिमा स्थापित – इन दिनों सभी दूर गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। बुधवार को गणेश जी की स्थापना की गई। कहीं छोटी तो कहीं बड़े आकार की गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई। हर वर्ष नए स्वरूप में गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है। इस वर्ष मिट्टी के हस्तनिर्मित गणेश प्रतिमाओं का प्रचलन ज़्यादा रहा। सम सामयिक विषयों पर बनाई गई गणेश प्रतिमाएं लोगों का ध्यान आकृष्ट करती हैं ।
महत्वपूर्ण खबर: लहसुन, प्याज के किसानों की मांग लेकर कृषि मंत्री पटेल दिल्ली में
इसी कड़ी में खरगोन जिले के बेड़िया ,जो कि लाल मिर्च की प्रदेश की प्रमुख मंडी है, में व्यापारी द्वारा सूखी लाल मिर्च की विशाल गणेश प्रतिमा स्थापित की है ,जो अनूठी होने से लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नज़दीक से देखने पर कलाकार की प्रतिभा इस मूर्ति में स्पष्ट दिखाई दे रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )