राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर में वायईएफ भारत समिट 2025 के मंच पर एकजुट हुए हजारों युवा उद्यमी

माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया संबोधित, युवा-नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि पर दिया जोर

20 दिसंबर 2025, इंदौर: इंदौर में वायईएफ भारत समिट 2025 के मंच पर एकजुट हुए हजारों युवा उद्यमी –  यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम (वायईएफ) भारत के मध्य प्रदेश चैप्टर द्वारा 20 दिसंबर 2025 को इंदौर में युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए वायईएफ भारत समिट 2025 का आयोजन किया गया। शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यह समिट, “नेशन फर्स्ट” की सशक्त विचारधारा के मार्गदर्शन में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य को समर्पित रहा। इस एक दिवसीय समिट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। आयोजन में केंद्रीय संचार मंत्री माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ख्यात भारतीय पॉडकास्टर राज शमानी, आध्यात्मिक वक्ता श्री अमोघ लीला दास, कार्निलियन एसेट मैनेजमेंट के फाउंडर एवं सीआईओ श्री विकास खेमानी सहित अनेक प्रतिष्ठित नेता, गणमान्य हस्तियां और चेंजमेकर्स भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मुझे यह देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है कि मध्य प्रदेश एक प्रभावशाली रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। देश के केंद्र में स्थित होने के कारण इस राज्य को किफायती परिवहन और लॉजिस्टिक्स का खास फायदा मिलता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि एंटरप्रेन्योरशिप जीवन को बदल सकती है। युवा एंटरप्रेन्योर्स को सरकारी नीतियों और समर्थन का पूरा उपयोग करते हुए, इससे सार्थक प्रभाव उत्पन्न करना चाहिए और समृद्ध भविष्य का निर्माण करना चाहिए। विगत दो वर्षों की प्रगति के साथ मध्य प्रदेश, देश के सबसे तेज़ी से विकसित होने वाले राज्यों में से एक बनकर उभरा है। मैं यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम (वायईएफ) को उनके संकल्प, इनोवेशन और भारतीय उद्यमियों की नई पीढ़ी तैयार करने के प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।”

उल्लेखनीय है कि वायईएफ भारत समिट 2025 के इस आयोजन में देशभर से एक हजार से अधिक युवा एंटरप्रेन्योर्स ने भाग लिया। ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से प्रेरित वायईएफ ने इस आयोजन के जरिए एक ऐसे मंच का सृजन किया जहां एंटरप्रेन्योर्स ने एकजुट और संगठित होकर विचारों का आदान-प्रदान किया, संसाधन साझा किए और ऐसे अवसरों को मिलकर तलाशा जो व्यापारिक वृद्धि के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रगति को भी उन्नति के मार्ग पर ले जाएं।  इस समिट का मुख्य उद्देश्य एक ऐसे समुदाय का निर्माण करना था, जिसमें समान सोच और मूल्यों में विश्वास करने वाले एंटरप्रेन्योर्स जुड़े और साथ ही नैतिकता, जिम्मेदारी और राष्ट्र-केंद्रित व्यावसायिक अभ्यास को बढ़ावा मिले जो कि भारत की आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान कर सके।

माननीय केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा, “युवा एंटरप्रेन्योर्स न केवल इंदौर, मध्य प्रदेश या भारत का, बल्कि पूरे विश्व का भविष्य हैं। मैं वायईएफ भारत समिट के आयोजकों को बधाई देता हूं कि वे युवा एंटरप्रेन्योर्स को न केवल स्वयं के और अपने व्यवसाय की वृद्धि के लिए, बल्कि देश की वृद्धि के उद्देश्य से एक साथ, एक मंच पर लेकर आए। वह देश जो कि आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 2014 में देशभर में मौजूद 350 स्टार्टअप की संख्या से आज 2025 में हम 2 लाख से अधिक स्टार्टअप की संख्या तक पहुंच चुके हैं, हमारे यूनिकॉर्न की संख्या 3 से बढ़कर 122 हो गई है, जो कि आज भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाता है। आज भारतीय अर्थव्यवस्था आर्थिक वृद्धि का जीता जागता उदाहरण है, जो कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल निर्माता होने से लेकर 1.2 अरब उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क और दुनिया के सबसे बड़े आईटी सेवा प्रदाताओं में से एक के रूप में तथा अन्य कई उपलब्धियों के साथ इस वृद्धि को दर्शाता है। यह सब उस विशाल परिवर्तन का हिस्सा है जिसका अनुभव इस देश ने किया है। भारत का इकोनॉमिक पावरहाउस बनना  अचानक होने वाली स्थिति नहीं है, बल्कि यह संस्थागत परिवर्तनों, नीतिगत बदलावों और हमारी सरकार के प्रयासों का परिणाम है।”

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम के आयोजक एवं किमिरिका के संस्थापक रजत जैन ने कहा, “सर्वप्रथम मैं आज के इस आयोजन में मैं वायईएफ भारत इंदौर चैप्टर की लॉन्चिंग की घोषणा करता हूं। वायईएफ भारत समिट 2025 केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि देशभर के युवा एंटरप्रेन्योर्स के लिए ‘नेशन फर्स्ट’ की सोच के साथ एकजुट होकर सक्रिय होने का आह्वान है। हमारा यह विश्वास है कि जब इंटरप्रेन्योरशिप मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना से प्रेरित होगी, तो वह एकता, रोजगार सृजन और भारत की समग्र प्रगति का शक्तिशाली उत्प्रेरक बन जाएगी।”

Advertisement
Advertisement

आयोजन में स्वागत भाषण देते हुए एमडीपीएच के निदेशक एवं वायईएफ के आयोजक श्री अंकित अग्रवाल ने कहा, “इंदौर में वायईएफ भारत समिट 2025 की मेज़बानी करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह केवल एक समिट नहीं, बल्कि देश के उद्यमशील भविष्य को आकार देने की एक ईमानदार कोशिश है। आज के युवाओं के पास तकनीक और मार्केटिंग जैसे संसाधन हैं, लेकिन उन्हें सबसे अधिक आवश्यकता सही मार्गदर्शन की है। पैसा हमेशा दूसरे नम्बर पर आता है, असली ज़रूरत साहस, विचार, कौशल और प्रयास की है। भारत इस उद्यमशील परिवर्तन के लिए तैयार है और हमें इस परिवर्तन में सही भूमिका निभाने की स्थिति में चाहिए।”

लोकप्रिय पॉडकास्टर राज शमानी ने वायईएफ भारत समिट 2025 में पहली बार एक अनोखे रिवर्स लाइव पॉडकास्ट का आयोजन किया, जिसका संचालन किमिरिका के सह-संस्थापक श्री मोहित जैन ने किया।

कार्यक्रम में श्री दीपक विस्पुते जी, श्री अमोघ लीला दास और एमएसएमई मंत्री माननीय श्री चेतन्य कश्यप ने भी  संबोधित किया और उद्देश्य से प्रेरित उद्यमिता, नैतिक नेतृत्व तथा राष्ट्र निर्माण में युवा व्यवसायों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

मध्य प्रदेश के एंटरप्रेन्योर्स द्वारा स्थापित वायईएफ भारत एक ऐसा सामूहिक मंच है, जो अनुशासित, संगठित और जिम्मेदार एंटरप्रेन्योर्स को राष्ट्रीय सेवा की भावना से जोड़ता है। यह एक बिज़नेस फोरम से कहीं अधिक, युवा भारतीयों का एक बढ़ता हुआ आंदोलन है, जो मानता है कि एंटरप्रेन्योरशिप को राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक विकास और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।

मेंटॉरशिप, संवाद और साझा सीख के माध्यम से  वायईएफ भारत के युवा एंटरप्रेन्योर्स को यह प्रेरणा देता है कि वे सफलता को केवल लाभ के पैमाने पर नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपने योगदान के रूप में देखें। यह समिट उभरते एंटरप्रेन्योर्स के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा के ऐसे मंच के रूप में सेवा देता है जो आत्मनिर्भर और समावेशी भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध भी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement