State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषकों ने देखी प्राकृतिक खेती 

Share
  • (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर)

24 मार्च 2023,  कृषकों ने देखी प्राकृतिक खेती –आत्मा इंदौर के कृषक भ्रमण दल ने गत दिनों धार जिले के गुजरी में श्री अभिषेक गर्ग के खेत पर प्राकृतिक खेती के तहत अंजीर  के बीच अंतरवर्तीय  फसल में हल्दी की विभिन्न किस्मों  के अलावा तरबूज, सूरन और गराडू फसल को देखा। इसी तरह महेश्वर तहसील के ग्राम मातमूर में श्री राघव देवस्थले द्वारा औषधीय और सुगंधित फसलों की प्रसंस्करण विधि के बारे में जानकारी हासिल की।

आत्मा परियोजना इंदौर की उप संचालक श्रीमती शर्ली थॉमस ने कृषक जगत को बताया कि राज्य के अंदर कृषक भ्रमण योजना के तहत 35 किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत धार जिले के गुजरी में श्री अभिषेक गर्ग के खेत में अंजीर की फसल के साथ अंतरवर्तीय फसल में हल्दी, सूरन, तरबूज आदि फसलों का अवलोकन कराया गया। साथ ही नीम तेल बनाने की भी जानकारी दी गई। इसी तरह महेश्वर तहसील के ग्राम मातमूर में श्री राघव देवस्थले के द्वारा सोलर ड्रायर के माध्यम  से औषधीय और सुगंधित फसलों की प्रसंस्करण विधि की जानकारी किसानों ने ली। श्री देवस्थले ने प्रसंस्करण इकाई स्थापित कर अन्य किसानों को यह संदेश दिया कि कम जमीन होने के बावजूद फसलों का प्रसंस्करण करके मूल्य संवर्धन कर लाभ कमाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *