राज्य कृषि समाचार (State News)

बिजली उत्पादन के क्षेत्र में होगा यह ऐतिहासिक कदम, किसानों को भी होगा फायदा

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: बिजली उत्पादन के क्षेत्र में होगा यह ऐतिहासिक कदम, किसानों को भी होगा फायदा – मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अब बिजली उत्पादन के क्षेत्र में नया और ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। इससे न केवल आम जनता को महंगी बिजली से राहत मिलेगी वहीं किसानों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि किसानों को खेतों के लिए लगातार बिजली चाहिए होती है। प्रदेश के लोगों के लिए अब वह वक्त दूर नहीं होगा जब उन्हें नये तरीके से उत्पन्न बिजली मिलेगी।

दरअसल सूबे की मोहन सरकार एक ही स्थान पर हवा, पानी और सूरज की रोशनी से एक ही स्थान पर बिजली बनाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए प्रदेश में हाइब्रिड पॉवर प्लांट लगाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बिजली की स्थिति सरप्लस वाली है

मप्र ऐसा राज्य हैं, जहां पर बिजली की स्थिति सरप्लस वाली है। यही वजह है कि दूसरे राज्यों को भी बड़ी मात्रा में बिजली की सप्लाई मप्र द्वारा की जाती है। ताप विद्युत के बाद मप्र में तेजी से सौर ऊर्जा से बिजली बन रही। अब प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में नए प्रयोग करने जा रही है।

प्रयोग विदेशों की तर्ज पर करने की तैयारी

 यह प्रयोग विदेशों की तर्ज पर करने की तैयारी है, जिससे एक ही स्थान पर तीन तरह से बिजली बनाने का काम किया जाएगा। यानि की एक ही जगह पर पानी , कोयला के अलावा सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में अब हाइब्रिड कॉबों पावर प्लांट लगाने की योजना है।   अभी तक सिर्फ एक ही कैटेगरी की बिजली का पावर प्लांट होता आया है, लेकिन प्रदेश में अब हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट लाने की तैयारी हो गई है। यानी सीधे तौर पर कहे तो हवा, पानी और सूरज से एक साथ बिजली बनाने का रास्ता खुलेगा। इसके चलते इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी सोलर के साथ हाइब्रिड पावर प्लांट पर निवेश आकर्षित किया जाएगा। परंपरागत बिजली उत्पादन से हटकर यह भविष्य की बिजली का रास्ता रहेगा।

Advertisement8
Advertisement

कार्बन उत्सर्जन कम होता है और बिजली ज्यादा मिलती है

हाइब्रिड प्रोजेक्ट मुख्य रूप से अक्षय ऊर्जा के रहते हैं। इसलिए इनसे कार्बन उत्सर्जन कम होता है और बिजली ज्यादा मिलती है। एक ही जगह दो पावर प्लांट होने से लागत कम होती है। इस पर खर्च भी कम होता है। ईंधन कम लगता है। यह प्लांट निजी निवेशकों द्वारा लगाए जाते हैं, जिससे एनर्जी के क्षेत्र में स्पर्धा बढ़ती है। इससे सस्ती बिजली मिलती है।  प्रदेश में अभी तक थर्मल, हाईडल, सोलर और विंड पावर प्लांट अलग स्थापित किए जाते हैं। लेकिन, अब इनमें से एक या दो कैटेगरी के पावर प्लांट एक  जगह पर लगाकर उत्पादन हो सकेगा। इसमें केवल सोलर, हाइडल व विंड प्रोजेक्ट हाइब्रिड होकर एक साथ भी लगाए जा सकेंगे। मसलन, पानी से बनने वाली बिजली की जगह पर ही सोलर पैनल के जरिए हाइडल व सोलर दोनों बिजली का प्रयोग हो सकेगा। हाइब्रिड कॉबो पावर प्लांट विदेशों में सफल रहे हैं। इसमें चीन में सबसे अधिक काम हुआ है। इसके अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका सहित कुछ देशों में हाइब्रिड सिस्टम है। वहीं भारत में साउथ में इस पर कुछ काम हुआ है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट्स में इस तरह के प्रयोग किए गए हैं। अब मध्यप्रदेश में इस पर काम हो रहा है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement