राज्य कृषि समाचार (State News)

ये हाईटेक मशीन, किसानों के लिए किसी ’मेहनती’ साथी से कम नहीं

26 जून 2025, भोपाल: ये हाईटेक मशीन, किसानों के लिए किसी ’मेहनती’ साथी से कम नहीं – जी हां ! एक ऐसी हाईटेक मशीन का निर्माण हो चुका है जो देश के किसानों के लिए किसी मेहनती साथी से कम नहीं  है। क्योंकि जिस मशीन की बात यहां हो रही है वह न केवल खेतों में बीज बोने का काम करती है वहीं अन्य खेती संबंधी कार्यों को भी कर किसानों की मेहनत का प्रतिफल दे देती है। दावा किया जाता है कि तीस दिनों का काम ये मशीन महज तीन दिनों में ही पूरा कर देती है।

हाल ही में भोपाल स्थित आईसीएआर-सीआईएई द्वारा एक नई हाईटेक मशीन विकसित की गई है, जो की किसानों के तीन से चार काम कर देगी, जो काम 29 मानव दिवस में होता है वह कम एक या दो दिन में किसान कर पाएंगे।

इससे मजदूरों की लागत कम हो जाएगी। बता दे की मशीन का नाम मल्च लेयर कम प्लांटर है और इसके बारे में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में जानकारी किसानों को दी है।  खेती के तरीके को बदलकर किसान पहले से अधिक उत्पादन का मेहनत में कम लागत में प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें खेती के आधुनिक तरीकों के बाद करें तो किसान मल्चिंग, ड्रिप सिंचाई विधि अपनाते हैं। लेकिन यह काम मुश्किल भरा होता है, मजदूर की जरूरत पड़ती है, लंबे समय तक काम चलता है। जिसमें पहले खेत में बेड बनाना पड़ता है, फिर मल्चिंग बिछानी पड़ती है, और ड्रिप भी लगाना पड़ता है। मजदूरों से यह काम मुश्किल होता है।

लेकिन किसान अगर मल्च लेयर कम प्लांटर मशीन से यह काम करते हैं तो वह खेत में बेड बना देगी, और ड्रिप भी लगा देगी, साथ थी प्लास्टिक मल्च भी बिछा देगी और बीज भी बो देगी, यानी तीन से चार काम एक मशीन कर रही है।

मल्च लेयर कम प्लांटर मशीन

किसान भाई अगर इस मशीन की कार्य क्षमता की बात करें तो 0.2 हेक्टेयर प्रति घंटा है और कार्य कुशलता 74% है, जो 1.7 किमी/घंटा की गति और 1 मीटर कार्य चौड़ाई पर आधारित मानी जाती है। जिससे काम जल्दी पूरा होता है।

इससे कतार से कतार की दूरी 0.5 से 0.9 मीटर तक रख सकते है और दो पौधों के बीच की दूरी 0.2 से 0.6 मीटर तक रख सकते है।

इस मशीन की कुल लागत 3,00,000 रुपये और संचालन लागत 1500 रुपये प्रति घंटा है. इसका पेबैक पीरियड 1.9 वर्ष (444 घंटे) और ब्रेक-इवन पॉइंट 70 घंटे प्रति साल बताया जा रहा है।

इसमें ड्रिप लेटरल-कम-प्लास्टिक मल्च लेयर मशीन की तुलना में 26 मानव-दिन/हेक्टेयर (89%) और 6600 रुपये/हेक्टेयर (43%) का खर्च कम आता है। जिससे किसानों को फायदा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements