गुरैया सब्जी मंडी के जैविक हाट बाजार में दिखा भारी उत्साह
29 दिसंबर 2025, छिन्दवाड़ा: गुरैया सब्जी मंडी के जैविक हाट बाजार में दिखा भारी उत्साह – गुरैया सब्जी मंडी छिंदवाड़ा में शनिवार को पुनः साप्ताहिक हाट बाज़ार लगा। साप्ताहिक जैविक हाट बाजार प्रति शनिवार प्रात: 10 बजे से लगता है। साप्ताहिक जैविक हाट बाज़ार में आज भी शहरवासियों का भारी उत्साह दिखा। लगभग दो घंटे में ही 80 प्रतिशत उत्पादों की बिक्री हो गई । लोगों ने ताज़ी सब्जियां चना, साग, सरसों साग, पालक, मेथी, बथुआ, चौलाई भाजी की खरीदी सबसे पहले की । जैविक प्राकृतिक ताज़ी मटर की भी मांग रही। टमाटर, बैंगन, मिर्च, मूली, गाजर, शलजम, आलू, प्याज, लहसुन एवं गुड़, दालें आमजन ने ख़रीदा।
उल्लेखनीय है कि रासायनिक उर्वरकों एवं रासायनिक कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से उत्पादित सब्जियों, अनाजों के उपयोग से गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग जिलेवासी प्रशासन के प्रयासों से जिले में प्रारंभ किए गए इस साप्ताहिक जैविक हाट बाजार से शुद्ध और विषमुक्त खाद्यान्न, सब्जियां, फल आदि आसानी से एक ही स्थान पर खरीदा जा सकता है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


