किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मार्केट इंटेलिजेंस अपनाने की जरूरत: राजस्थान कृषि सचिव
29 अगस्त 2025, भोपाल: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मार्केट इंटेलिजेंस अपनाने की जरूरत: राजस्थान कृषि सचिव – राजस्थान के शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी, राजन विशाल ने जोधपुर में मसाला पार्क, कृषि विश्वविद्यालय और केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) का दौरा किया। उन्होंने इन संस्थानों की विकास योजनाओं और कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नई कृषि तकनीकों के साथ-साथ मार्केट इंटेलिजेंस को अपनाने पर जोर दिया। उनका मानना है कि वैज्ञानिक शोध तभी फलदायक होगा जब उसका सीधा लाभ किसानों तक पहुंचे।
इसके साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित मेगा फूड पार्क मथानियाँ को विकसित करने और भविष्य की कार्ययोजना बनाने के लिए आवंटित 300 बीघा भूमि का अवलोकन किया।
नई तकनीकें और पेटेंट बढ़ाने की सलाह
श्री राजन विशाल ने कहा कि कृषि तकनीकें तभी सफल होती हैं जब वे किसानों की आय बढ़ाने में कारगर साबित हों। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों को मार्केट इंटेलिजेंस अपनाने और पेटेंट बढ़ाने की सलाह दी। काजरी संस्थान में उन्होंने तिलहन फसलों के गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन को बढ़ाकर किसानों तक पहुंचाने और ‘सीड हब’ स्थापित करने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। साथ ही, टिश्यूकल्चर तकनीक से खजूर के पौधे तैयार करने वाली प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया।
शासन सचिव ने अतुल राजस्थान डवलपमेन्ट परियोजना, चौपासनी, जोधपुर में टिश्यूकल्चर के माध्यम से खजूर के पौधे तैयार करने की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों कों निर्देशित किया कि प्रयोगशाला की पूर्ण क्षमता का उपयोग कर अच्छी गुणवत्ता के पौधे तैयार करके किसानों को उपलब्ध करायें। इसके बाद काजरी संस्थान में अन्य कार्यों के अलावा खजूर की तैयार की गई नई किस्म के बगीचे का अवलोकन किया और इस किस्म को आगामी जर्क की बैठक मे कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों के साथ चर्चा करके इस किस्म के नोटिफिकेशन बाबत आवश्यक कार्यवाही करवाने बाबत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
किसानों को अधिक से अधिक क्षेत्र मे खजूर उत्पादन करने हेतु प्रोत्साहित करने और इसके संबंध मे उनको आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभागिय अधिकारियों से कहा। इस दौरान आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी चिन्मयी गोपाल तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: