टीकमगढ़ में खाद की खेप को सोसायटी भेजा
01 सितम्बर 2025, टीकमगढ़: टीकमगढ़ में खाद की खेप को सोसायटी भेजा – कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जिले में पर्याप्त खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद वितरण की शत प्रतिशत मॉनिटरिंग की व्यवस्था के तहत गत दिनों 670 टन डी.ए.पी. की खेप को प्राथमिकता से विभिन्न सोसायटियों में पहुंचाया गया।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय के निर्देशानुसार तहसीलदार टीकमगढ़ श्री सत्येंद्र सिंह गुर्जर, सीईओ कॉपरेटिव बैंक श्री राजेश श्रीवास्तव, सहायक संचालक कृषि विभाग श्री दिनेश जाटव और निरीक्षक सहकारिता विभाग श्री सुरेंद्र रावत ने निगरानी के साथ खाद परिवहन का पर्यवेक्षण कर रेक पॉइंट से सोसायटियों के लिए खाद रवाना किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित होने पर उप संचालक कृषि विभाग श्री अशोक कुमार शर्मा एवं प्रबंधक विपणन संघ श्री अनिल नरबले को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्री श्रोत्रिय ने कहा कि खाद का वितरण पारदर्शी तरीके से अधिक से अधिक प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी के माध्यम से किया जायेगा और प्रत्येक पंजीकृत किसान को उसकी आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध कराई जाए ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: