दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का द्वितीय चरण दिसंबर में आयोजित, मास्टर ट्रेनरों द्वारा किसानों को मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण
02 दिसंबर 2025, भोपाल: दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का द्वितीय चरण दिसंबर में आयोजित, मास्टर ट्रेनरों द्वारा किसानों को मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण – दुग्ध समृध्दि सम्पर्क अभियान का द्वितीय चरण दिसम्बर माह में प्रस्तावित है। जिसमें 5 से 9 गौवंश तथा भैंस वंश रखने वाले ग्राम के पशुपालकों के यहां प्रशिक्षित विभागीय अमले द्वारा गृह भेंट कर जानकारी दी जाएगी। जिले के प्रत्येक विकास खण्ड तथा जिला स्तर से मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में आयोजित किया गया था।
अभियान के द्वितीय चरण हेतु मैदानी अमले का प्रशिक्षण जिला स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण हेतु जिले में जिन बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए उनमें राज्य स्तर पर प्रशिक्षण मल्टी मॉडल एवं गतिविधि आधारित दिया गया था। जिसकी समय सारणी है। अतः इसी पद्धति का पालन जिले में करते हुए प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाये जाना सुनिश्चित करें। तकनीकी प्रशिक्षण में पशुपालन के तीनों आयामो से होने वाले आर्थिक लाभ को बहुत ही स्पष्टता से बताया जाना सुनिश्चित करें इस हेतु राज्य स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण की पीपीटी को यथोचित सुधार कर उपयोग किया जा सकता है। प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु जिलों में प्रशिक्षण अधिकतम 30 के समूह में दिया जाना सुनिश्चित करें।
जिलों में मास्टर ट्रेनर प्रत्येक विकासखण्ड से प्रशिक्षित किये गये हैं अतः जिले में प्रशिक्षण के समय आवश्यकता अनुसार 2.3 मास्टर ट्रेनर द्वारा विभागीय अमले को प्रशिक्षण देना उचित होगा। उक्त प्रशिक्षण प्रथम बार जिला स्तर पर दिया जाए तथा उसकी पुनर्रावृत्ति पुनः विकासखण्ड स्तर पर कराई जाए। प्रशिक्षण आयोजित किये जाने हेतु राशि आवश्यकतानुसार जिला पशु कल्याण समिति के माध्यम से उपयोग की जा सकती है।
अतः आप उक्त निर्देशों का पालन करते हुए जिले में दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान का प्रशिक्षण आयोजित करने का कष्ट करें तथा प्रशिक्षण के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु इसका पर्यवेक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्वद्ध के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण संयुक्त संचालक द्वारा अपने संभाग में एवं शासन से जिला स्तर पर नामांकित पशु चिकित्सक द्वारा भी उन्हे आवंटित जिलों में किया जायेगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


