जारी आंकड़े भारतीय कृषि के लिए बड़ी उपलब्धि माने जा रहे हैं
01 दिसंबर 2025, भोपाल: जारी आंकड़े भारतीय कृषि के लिए बड़ी उपलब्धि माने जा रहे हैं – केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ सीज़न 2025-26 के लिए मुख्य कृषि फसलों के प्रथम अग्रिम उत्पादन अनुमान जारी किए। जारी आंकड़े भारतीय कृषि के लिए बड़ी उपलब्धि माने जा रहे हैं, क्योंकि चुनौतीपूर्ण जलवायु परिस्थितियों, कहीं अत्यधिक वर्षा तो कहीं सूखा, के बावजूद कुल खरीफ खाद्यान्न उत्पादन 38.70 लाख टन बढ़कर 1733.30 लाख टन पहुँचना अनुमानित है।
2025-26 के दौरान खरीफ चावल उत्पादन 1245.04 लाख टन अनुमानित है, पिछले वर्ष की तुलना में 17.32 लाख टन अधिक।
इसी प्रकार मक्का उत्पादन 283.03 लाख टन पहुँचने के अनुमान के साथ खरीफ इतिहास में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज कर रहा है – यह पिछले वर्ष से 34.95 लाख टन ज्यादा है। विशेषज्ञों के अनुसार मक्का उत्पादन में तेज वृद्धि का बड़ा कारण है उच्च गुणवत्ता वाले हाइब्रिड बीज प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन उद्योग से बढ़ती मांग ।
पशु चारे और बायो इथेनॉल नीति से बढ़ा बाज़ार। भारत 2023 के बाद से पोषक अनाज (मिलेट्स) की वैश्विक पहचान बढ़ाने में अग्रणी रहा है—उसका असर सीधे उत्पादन में दिख रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


