पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना में विदिशा जिले के 1849 कृषकों का लाभान्वित करने का लक्ष्य
20 जनवरी 2026, विदिशा: पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना में विदिशा जिले के 1849 कृषकों का लाभान्वित करने का लक्ष्य – प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु विदिशा जिले को योजना के अंतर्गत जिले के कुल 1849 कृषकों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपड़िया ने बताया कि पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना का मुख्य उद्देश्य कृषकों को सौर ऊर्जा आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी खेती की लागत को कम करना एवं ऊर्जा के वैकल्पिक, स्वच्छ एवं टिकाऊ स्रोत को बढ़ावा देना है। योजना के माध्यम से किसानों को सौर पंप एवं अन्य सौर उपकरणों का लाभ मिल रहा है, जिससे सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ-साथ विद्युत पर निर्भरता भी कम हुई है। जिले में संबंधित विभागों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवेदन प्रक्रिया, सत्यापन एवं स्थापना कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया गया, जिसके चलते बड़ी संख्या में पात्र कृषकों को लाभ पहुंचाया जा सका। अधिकारियों एवं मैदानी अमले की सक्रिय भूमिका के कारण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ और किसानों की भागीदारी भी बढ़ी है।
इस योजना में कृषकों द्वारा लगभग दस प्रतिशत अंशदान दिए जाने पर तीस प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान व 60 प्रतिशत कृषक ऋण के रूप में लिया जाना है जिसकी अदायगी की गारंटी राज्य सरकार द्वारा दी गई है। कृषक ऋण उपलब्ध कराने के लिए सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया को निगम द्वारा नोडल बैंक चयनित किया गया है। योजना अंतर्गत पंप स्थापना का कार्य चयनित वेण्डर द्वारा शुरू करने के पूर्व लोन स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण होना आवश्यक है। इस कार्य के लिए तीन गतिविधियां पूरी करना अनिवार्य है उनमें कुसुम-ब के राज्य पोर्टल से एआईएफ का ऑनलाइन आवेदन जमा करना। कृषक खाता नोडल बैंक में खुला होना चाहिए और डिजिटल लेडिंग के माध्यम से बैंक द्वारा लोन स्वीकृत किया जाना शामिल है। जिले को प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति मार्च 2026 तक पूर्ण की जानी है।
कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना अंतर्गत सोलर पंप स्थापना के लक्ष्य पूर्ति का कार्य समय सीमा में हो इसके लिए जिले में विशेष शिविर का आयोजन कर अभियान के रूप में क्रियान्वित करें ताकि तय समय सीमा में लक्ष्यों की पूर्ति हो सकें। उन्होंने स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संसाधनों का अधिक से अधिक दोहन कर संबंधितों तक सुगमता से जानकारी पहुंचे। योजना के ऋण संबंधी औपचारिकताओं की जानकारी के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसके अनुसार सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया से मुख्य प्रबंधक रमाशंकर 9644009792 को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि कुसुम-ब योजना की जानकारी के लिए अधीक्षण अभियंता श्रीमती वंदना चटर्जी 9425020851 और सहायक अभियंता श्री कमलेश गहलोत 9179185394 से सम्पर्क किया जा सकता हैं वहीं पोर्टल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु बिजनेस एनालिस्ट श्री अमित शुक्ला 7024080793 से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


