राज्य कृषि समाचार (State News)

सांसद ने कृषक संगोष्ठी में किसानों से किया सीधा संवाद

03 जून 2025, झाबुआ: सांसद ने कृषक संगोष्ठी में किसानों से किया सीधा संवाद – जिले में कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ एवं विकासखंड रामा अंतर्गत ग्राम पंचायत पाडल घाटी तथा विकासखंड थांदला में 29 मई 2025 को विकसित कृषि संकल्प अभियान के कार्यक्रम का शुभारम्भ कर कार्यक्रम आयोजित किया और उपस्थित  किसानों को  नवीन उन्नत तकनीक की जानकारी से रूबरू कराया गया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 30 मई 2025 को विकासखण्ड झाबुआ के ग्राम गुन्दीपाड़ा एवं मेघनगर के ग्राम गुजरपाड़ा में किसानों की उन्नति एवं विकास के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विशेष अभियान के तहत खरीफ मौसम की तैयारी के पूर्व कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों में केन्द्रीय तथा राज्य स्तर से संचालित योजनाओं तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती किसानी के संबंध में ईजाद की गई नवीन/उन्नत तकनीकी एवं प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेती की लागत को कम करने के लिए मिट्टी नमूना लेने की सलाह दी गई तथा साइल हेल्थ कार्ड में अनुशंसित उर्वरक का उपयोग करे। साथ ही क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों द्वारा कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों  जानकारी दी गई ।

विकसित कृषि अभियान के दौरान आत्मा द्वारा आयोजित विशेष कृषक संगोष्ठी में सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान द्वारा   किसानों से सीधा संवाद स्थापित  कर  अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय अभियान में अधिक से अधिक किसान  सहभागिता  करें और खेती किसानी में किये गये नवाचार एवं नवीन/उन्नत तकनीक की जानकारी प्राप्त कर कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त करे। साथ ही  किसानों  से  खरीफ मौसम की बुवाई पर्याप्त वर्षा होने के पश्चात 15 जून के बाद ही करने की अपील की गई सभी किसान  अपने खेत की तैयारी करने के साथ कृषि आदान सामग्री जैसे बीज, खाद आदि की व्यवस्था कर ले उक्त वक्तव्य जनप्रतिनिधि श्री भानु भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन में किये। मेघनगर के ग्राम गुजरपाड़ा में विधायक श्री वीरसिंह भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन में किसान भाइयों को संबोधित करते हुए अपील की गई वे नवीन/उन्नत तकनीक अपनाकर खेती को लाभ का धंधा बनावे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपील की गई कि खरीफ मौसम की बुवाई की तैयारी के पूर्व 20 मई से 12 जून 2025 तक आयोजित होने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान में अधिक से अधिक किसान  सहभागिता कर कृषि, पशुपालन उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी आदि विभागों के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों से खेती किसानी की जानकारी प्राप्त  करें  तथा अपनी समस्याओं का निराकरण तत्काल  कराएं ।

उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत  ने  स्वागत उद्बोधन में कहा कि किसान , वर्तमान में हो रही वर्षा को देखते हुए बुवाई न करे क्योकि अभी बोआई कर देंगे तो मृदा की उर्वरता शक्ति कम हो जाएगी साथ अधिक तापमान के कारण बोया हुवा बीज खराब हो जायेगा जिससे बीज एवं पैसे दोनों का नुकसान होगा इसलिए मौसम की बुवाई पर्याप्त वर्षा होने के पश्चात 15 जून के बाद ही  करें । साथ ही पर्यावरण संरक्षण तथा मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तथा खेती की लागत को कम करने के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाकर रसायन मुक्त उत्पादन की अपील की गई।  फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। कृषि महाविद्यालय इंदौर से उपस्थित कृषि वैज्ञानिक डॉ स्वाति बार्चे, कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दिवाकर सिंह तोमर एवं मृदा वैज्ञानिक डॉ विनय सिंह तथा डॉ आर के त्रिपाठी द्वारा खेती की लागत को कम करने के लिए तथा मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक खेती को अपनाने पर जोर दिया गया साथ ही नवीन उन्नत तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements