राज्य कृषि समाचार (State News)

विधायक ने कहा- ग्रामीणों को न होना पड़े पानी के लिए परेशान 

28 फ़रवरी 2025, भोपाल: विधायक ने कहा- ग्रामीणों को न होना पड़े पानी के लिए परेशान – गर्मी के मौसम में विशेषकर ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या हो जाती है और इस कारण संबंधित ग्रामीण पानी के लिए इधर उधर भटकते है। इस परेशानी को नहीं होने देने के लिए अभी से चिंता की जा रही है और यही कारण है कि मध्य प्रदेश के जावद में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।

जावद जनपद सभाकक्ष में जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की  आयोजित बैठक में विधायक  ओमप्रकाश  सखलेचा ने आगामी ग्रीष्मकाल में जल आपूर्ति की समस्याओंके समाधान, जल जीवन मिशन के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करनेएवं सड़को के रेस्ट्रोरेशन का कार्य तत्‍काल करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जावद विधायक श्री सखलेचा ने ग्रामीण क्षेत्रो में आगामी ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट व उसके निदान के लिए की जाने वाली कार्यवाही की विस्‍तार से समीक्षा की और ग्राम पंचायतो के सरपंच व सचिवो से इस संबंध में वन टू वन चर्चा कर जानकारी प्राप्‍त की। उन्‍होने जल निगम के अधिकारियों को प्रगतिरत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सीसी सड़क व अन्य पहुंच मार्गो को तत्काल सुधारने और विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत डोम निर्माण के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्‍होने निर्देश दिए कि जावद विधानसभा का कोई भी ग्राम, मजरा, टोला व कोई भी रहवासी क्षेत्र, मकान नल कनेक्‍शन से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो इसकी जवाबदेही तय की जाए।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement