राज्य कृषि समाचार (State News)

श्योपुर में मिलेट फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया

21 जनवरी 2026, श्योपुर: श्योपुर में मिलेट फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन तथा सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद के निर्देशन में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के  तत्वावधान  में गत दिनों 5 दिवसीय मिलेट फेस्टिवल का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाना, श्री सुजीत गर्ग, पूर्व जनपद सदस्य एवं समूह की सदस्य श्रीमती मिकुडी बाई पटेलिया, श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ, डीपीएम एनआरएलएम श्री सोहन कृष्ण मुद्गल सहित गणमान्य नागरिक एवं समूह की महिलाएं मौजूद रही।

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाना ने कहा कि मिलेट्स फूड पोषक तत्वों से भरपूर होकर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते है, यह ब्लड शुगर को कन्ट्रोल करते है तथा वजन घटाने में भी सहायक होते है। त्वचा और बालों के लिए लाभदायक होने के साथ ही इनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता  बढ़ती  है। मिलेट्स फूड से बने स्वादिष्ट व्यंजनो एवं भोजन से अवगत कराने के उद्देश्य से शुरू किये गये मिलेट्स फेस्टिवल का लाभ शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ द्वारा भी स्व सहायता समूहों की दीदीयों द्वारा मिलेट्स अनाज से बनाये गये व्यंजनों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा समूह की दीदी श्रीमती मिकुडी बाई के साथ फीता काटकर मेले की शुरुआत की गई। एनआरएलएम के डीपीएम श्री सोहन कृष्ण मुदगल ने बताया कि स्वदेशी व्यंजन एवं आजीविका उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय 16 से 20 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक मिलेट फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा।

मिलेट्स खिचड़ी और लड्डू के साथ ही दर्जनभर व्यंजनों की उपलब्धता –  मिलेट्स फूड फेस्टिवल में मिलेट्स अनाजों से बनाई गई खिचड़ी और लड्डू के साथ ही दर्जनभर खाने की डिश व्यंजनों की उपलब्धता है। विभिन्न स्व सहायता समूहों द्वारा मिलेट्स अनाजों का उपयोग कर ताजा व्यंजन तैयार किये जा रहे है, नागरिकों को भोजन एवं नाश्ता परोसने के लिए भी सभी प्रबंध किये गये है। फूड फेस्टिवल में सावन माता एसएचजी द्वारा दाल पानिया-चटनी, मॉ शारदा एसएचजी द्वारा बाजरे के मठ्ठे एवं बाजरे का पराठा, मॉ संतोषी समूह द्वारा मिक्स मिलेट्स लड्डू, देव नारायण समूह द्वारा मिक्स मिलेट्स खिचडी तथा गुरूनानक एसएचजी द्वारा दाल बाफला, चूरमा, बेसन गठ्ठा, चटनी कड़ी, बाजरे की रोटी, बैंगन का भर्ता आदि व्यंजन प्रतिदिन सुबह-शाम तैयार किये जा रहे है। नागरिकों के लिए पैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार विभिन्न  उत्पादों  को भी विक्रय के लिए रखा गया है, एनआरएलएम अंतर्गत संचालित जिंद बाबा समूह द्वारा वॉशिंग पावडर, सागर सीएलएफ द्वारा शहद तथा ताज एसएचजी द्वारा टॉयलेट क्लीनर, हैंडवॉश एवं फिनाइल के विक्रय आउटलेट लगाये गये है। सहरिया महिला लघु वनोपज कंपनी द्वारा जडी बुटियों को विक्रय के लिए रखा गया है।

अतिथियों ने लिया व्यंजनों का स्वाद-  मिलेट्स फूड फेस्टिवल के दौरान अतिथियों द्वारा मिलेट्स अनाजों ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी आदि से निर्मित विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया गया। इस दौरान अतिथियों ने बाजरे का लड्डू, मक्के का ढोकला, बाजरे की खिचड़ी, बाजरे का पराठा जैसे व्यंजनों का स्वाद लिया तथा भोजन वाले समूह की दीदियों की प्रशंसा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement