एग्रोफास इंडिया का एसएसपी प्रतिबंधित
एफआईआर दर्ज
17 दिसम्बर 2020, गुना। एग्रोफास इंडिया का एसएसपी प्रतिबंधित, एफआईआर दर्ज – विकास खण्ड राघौगढ में एग्रोफास इंडिया लि. का दानेदार एसएसपी उर्वरक का नमूना सेवा सहकारी समिति गांवरी से विश्लेषण हेतु उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला उज्जैन भेजा गया। प्रयोगशाला उज्जैन द्वारा प्राप्त विश्लेषण परिणाम अनुसार उक्त नमूला अमानक स्तर का पाया गया है।
निर्माता कंपनी एग्रोफास इंडिया के दानेदार एसएसपी उर्वरक में पत्थर एवं रेत पाये जाने से विकास खण्ड राघौगढ के किसानों द्वारा शिकायत की गयी थी। उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा कंपनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने आदेश दिए गए थे। निर्देशानुसार थाना राघौगढ में 05 दिसंबर 2020 को एफआईआर दर्ज करायी गई थी।
उप संचालक कृषि विभाग श्री अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया है कि उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश की धारा का उल्लंघन किये जाने से एग्रोफास इंडिया लिमिटेड का उत्पाद दानेदार एसएसपी के समस्त लॉब बैचो के स्कंध को जिले में विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस आशय का जारी आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।
महत्वपूर्ण खबर : भोपाल संभाग में रबी फसलों के उपार्जन की तैयारियां प्रारंभ