कृषि विज्ञान केंद्रों की वैज्ञानिक परामर्शदात्री की बैठक संपन्न
01 जनवरी 2026, छिन्दवाड़ा: कृषि विज्ञान केंद्रों की वैज्ञानिक परामर्शदात्री की बैठक संपन्न – कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा एवं विकासखंड तामिया के कृषि विज्ञान केंद्र देलाखारी की संयुक्त वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक ऑनलाइन माध्यम से गत दिवस आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संचालक विस्तार सेवाएं प्रो.डॉ.टी.आर.शर्मा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अटारी जोन 9, जबलपुर के निदेशक डॉ.एस.आर.के. सिंह भी मौजूद थे। बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा में किया गया ।
इस अवसर कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव छिंदवाड़ा के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.आर.के. झाड़े द्वारा भी खरीफ एवं रबी 2025 की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत की गई। इसके बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र देलाखारी डॉ.आर.एल.राउत द्वारा खरीफ एवं रबी 2025 की प्रगति प्रतिवेदन का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
अटारी, जबलपुर से प्रधान वैज्ञानिक डॉ.रजनीश श्रीवास्तव द्वारा अपने सुझाव दिए गए। कार्यक्रम में श्री मेर सिंह चौधरी, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, श्रीमती प्राची कोतू, श्रीमती अश्विनी सिंह, श्री नीलकंठ पटवारी, श्री अविनाश डहेरिया, श्री जितेंद्र शाह, श्री संजय गुप्ता, श्री संतोष डोंगरे, श्री कमल पाठे, श्रीमती सुषमा शर्मा, श्रीमती सेवंती बर्खानिया, श्री नारायण पाठे आदी उपस्थित थे। अटारी निदेशक डॉ.एस.आर.के.सिंह द्वारा फसलों के शंकर बीज उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यमिता विकास एवं कृषकों को कृषि के साथ अन्य व्यवसाय जैसे बकरी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन आदि अपना कर आय में वृद्धि करने की बात कही। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. डॉ.टी.आर.शर्मा ने किसानों से रासायनिक उर्वरकों का न्यूनतम उपयोग करते हुए प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया। साथ ही क्षेत्र में आने वाली समस्याओं, उन्नत किस्मों एवं नवीन तकनीकों का कृषक प्रक्षेत्र पर अधिक से अधिक परीक्षण करने पर जोर दिया । उन्होंने इस वर्ष महिला किसानों को दृष्टिगत रखते हुए कार्ययोजना बनाने के लिये मार्गदर्शित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.चंचल भार्गव और आभार प्रदर्शन डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक श्रीमती रिया ठाकुर, डॉ.सरिता सिंह, डॉ.नितेश गुप्ता, डॉ.एस.के. अहिरवार, डॉ.एस.एल.अलावा, श्री आशीष मर्सकोले, श्री बनवारी लाल शुक्ला, श्री सुखदेव प्रसाद विश्वकर्मा, प्रगतिशील कृषक एवं महिलाएं आदि उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


