एनजीओ कृषि विज्ञान केंद्रों की द्वितीय समीक्षा बैठक इंदौर में संपन्न
20 जनवरी 2025, इंदौर: एनजीओ कृषि विज्ञान केंद्रों की द्वितीय समीक्षा बैठक इंदौर में संपन्न – कृषि विज्ञान केंद्र, कस्तूरबा ग्राम, इंदौर में गत दिनों देश के 20 एनजीओ (अशासकीय संस्थान) कृषि विज्ञान केंद्रों की द्वितीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक का आयोजन भाकृअप -कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर /हैदराबाद एवं कृषि विज्ञान केंद्र , इंदौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। मुख्य अतिथि डॉ पी दास,अध्यक्ष एनजीओ कमेटी एवं पूर्व डीडीजी (कृषि विस्तार) भाकृअप, नई दिल्ली थे। विशेष अतिथि डॉ लाखन सिंह सदस्य एनजीओ कमेटी एवं पूर्व निदेशक अटारी पुणे ,डॉ एस आर के सिंह, निदेशक अटारी जबलपुर, डॉ शायक एन मीरा, निदेशक अटारी हैदराबाद, डॉ प्रदीप डे, निदेशक अटारी कोलकाता एवं श्री जेपी मिश्रा, निदेशक अटारी जोधपुर थे।
बैठक में देशभर से आए 20 एनजीओ कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रमुखों द्वारा उनकी गतिविधियों एवं इनके प्रभाव का प्रस्तुतीकरण किया गया। अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा उनके कार्य का आकलन कर एनजीओ केवीके के सुदृढ़ीकरण एवं कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही आ रही समस्याओं और उनके विजन पर चर्चा की गई।
बैठक के पूर्व वरिष्ठ अतिथियों द्वारा कस्तूरबाग्राम प्रक्षेत्र एवं निकटवर्ती कृषि विज्ञान केंद्रों का भ्रमण किया गया। स्वागत भाषण इंदौर केंद्र प्रभारी डॉ राधेश्याम टेलर ने दिया। बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ हरीश एम एन, वैज्ञानिक अटारी जबलपुर ने किया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: