मोहगांव जलाशय पर पांढुर्ना कलेक्टर की बैठक संपन्न
23 जनवरी 2026, (उमेश खोड़े, कृषक जगत, पांढुर्ना): मोहगांव जलाशय पर पांढुर्ना कलेक्टर की बैठक संपन्न – मोहगांव जलाशय से प्रभावित किसानों द्वारा दिए गए आवेदन दिनांक 01.12.2025 के संबंध में कार्यालय कलेक्टर पांढुर्णा द्वारा गठित समिति के परिपालन में कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में गत दिनों को बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्य अतिरिक्त कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग जिला छिन्दवाड़ा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही आवेदकगण सुदामा मानमोडे निवासी भुम्मा सहित अन्य कृषक भी बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान आवेदनों के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में मुद्रांक शुल्क में छूट की मांग के संबंध में कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि डूब से प्रभावित कृषकों को मुद्रांक शुल्क में छूट का लाभ दिए जाने के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है। इस पर कलेक्टर श्री वशिष्ठ द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए सार्थक प्रयास कर शीघ्र कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। भुम्मा से घोडकी ढाना मार्ग निर्माण, नन्देवानी से सरकीखापा मार्ग पर दो नग हाई लेवल ब्रिज के निर्माण, प्राथमिक शाला भवन एवं सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग छिन्दवाड़ा ने बताया कि उपरोक्त कार्यों की स्वीकृति के लिए द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। जांच उपरांत इसे शासन स्तर पर स्वीकृति के लिए साधिकार समिति में सम्मिलित किया जाना है।
कलेक्टर श्री वशिष्ठ द्वारा कृषकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि परियोजना के निर्माण के लिए मूल भू-अर्जन की कार्यवाही वर्ष 2013-2014 में प्रत्येक स्तर पर पूर्ण कर ली गई थी, जिसके पश्चात बांध निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। निर्माण कार्य के दौरान वर्ष 2021 में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए पूरक अर्जन में भूमि, छूटी हुई परिसंपत्तियों आदि का पूरक अवार्ड पारित कर मुआवजा प्रदान किया गया तथा वर्ष 2022-2023 में बांध निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अतः वर्तमान में भू-अर्जन की कोई भी कार्यवाही शेष नहीं है।
विस्थापन स्थल पर पेयजल व्यवस्था के संबंध में कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग छिंदवाड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बोरवेल, कुएं एवं हैंडपंप के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। ग्रीष्मकाल में विभाग की ओर से मोहगांव नगर पालिका के टैंकरों द्वारा पानी प्रदाय करने की व्यवस्था की जाती है। साथ ही यह भी बताया गया कि विस्थापन स्थल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल की अतिरिक्त संपवेल के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


