12 ग्रामीण तालाबों से बदलेगी 120 परिवारों की किस्मत, जनजातीय कृषकों को मिला मत्स्य पालन पट्टा
27 दिसंबर 2025, भोपाल: 12 ग्रामीण तालाबों से बदलेगी 120 परिवारों की किस्मत, जनजातीय कृषकों को मिला मत्स्य पालन पट्टा – कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जिले में स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी मत्स्य नीति 2008 एवं पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले के 12 ग्रामीण तालाबों में मत्स्य पालन हेतु स्थानीय ग्रामों के अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों के समूहों को 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा प्रदान किया गया है।
सहायक संचालक, मत्स्य विभाग दिलीप सोलंकी ने बताया कि विकासखण्ड राणापुर के ग्राम मोरडुंडिया , विकासखण्ड पेटलावद ग्राम रूपापाडा एवं ग्राम पिठड़ी , विकासखण्ड झाबुआ के ग्राम बावड़ीबड़ी एवं ग्राम रुनखेड़ा, विकासखण्ड थांदला ग्राम नाहरपुरा, विकासखण्ड रामा के ग्राम झूमका में इन 12 ग्रामीण तालाबों के माध्यम से गठित स्थानीय मछली पालन समूहों के कुल 120 सदस्यों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मत्स्य पालन गतिविधियों से संबंधित सदस्य स्वयं एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी तथा जीवन स्तर में सुधार आएगा।
साथ ही, उक्त मछली पालन समूहों के सदस्यों को मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ प्रशिक्षण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा, जिससे उन्हें स्थायी एवं स्थानीय रोजगार प्राप्त हो सके।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


