मछली पालन के लिये हितग्राही को दिया तालाब का पट्टा
09 अगस्त 2023, इंदौर: मछली पालन के लिये हितग्राही को दिया तालाब का पट्टा – मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास तथा जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विकासखंड महू के जामली ग्राम के तालाब का 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा संबंधित संस्था के पदाधिकारियों को प्रदान किया। यह पट्टा अध्यक्ष माँ नर्मदा मत्स्योद्योग सहकारी मर्यादित समिति नंदलाई को दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त तालाब की पट्टा कार्यवाही 2 वर्षों से लंबित थी, जिसे कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संज्ञान में आते ही पट्टा स्वीकृत करने की त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण निराकृत किया। हितग्राही हंसराज 10 वर्षीय मछली पालन पट्टा मिलने से वह अब बेहद खुश है। उसने मंत्री श्री सिलावट और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उसने कहा कि मेरी बड़ी समस्या हल हो गई है। हितग्राही ने कहा कि अब मुझे और समिति सदस्यों को जीने का नया सहारा मिलेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )