हरदा कलेक्टर ने प्राकृतिक कृषि और नरवाई प्रबंधन की समीक्षा की
17 दिसंबर 2025, हरदा: हरदा कलेक्टर ने प्राकृतिक कृषि और नरवाई प्रबंधन की समीक्षा की – जिले में प्राकृतिक/जैविक कृषि, नरवाई प्रबंधन और कृषि अवसंरचना निधि की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कृषि संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान प्राकृतिक/जैविक कृषि अंतर्गत विकासखंड स्तर पर टिमरनी में जैविक हाट बाजार के संचालन तथा विकासखंड हरदा व खिरकिया में जैविक हाट बाजार के शुभारंभ के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने बायो रिसोर्स सेन्टर की स्थापना एवं लाल बहादुर शास्त्री पशुपालन पत्रोंपाधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्राकृतिक/जैविक कृषि के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। कृषि अवसंरचना निधि की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिले के किसानों को कुसुम बी घटक अंतर्गत सोलर पंप के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ आवेदन प्रस्तुत करने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने नरवाई प्रबंधन हेतु किसानों को रबी फसलों की कटाई के बाद शेष अवशेष को मृदा में अपघटित करने हेतु उन्नत कृषि यंत्र का उपयोग करने के लिये जागरूक करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे, उप परियोजना संचालक (आत्मा) श्री अखिलेश पटेल, अनुविभागीय कृषि अधिकारी सुश्री रचना पटेल, सहायक कृषि यंत्री सुश्री प्रीति चौधरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक (आत्मा), सहायक तकनीकी प्रबंधक (आत्मा) हरदा, टिमरनी व खिरकिया आदि उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


