समाधान पहल से राजस्थान के किसानों ने कमाए 5 करोड़ रुपये: हिंदुस्तान जिंक का बड़ा योगदान
27 दिसंबर 2024, उदयपुर: समाधान पहल से राजस्थान के किसानों ने कमाए 5 करोड़ रुपये: हिंदुस्तान जिंक का बड़ा योगदान – राजस्थान के किसान श्री पन्ना लाल ने परंपरागत खेती के तरीकों से अपनी आजीविका चलाई, लेकिन उत्पादन और आय सीमित रहने से उन्हें अपनी क्षमता का पूरा लाभ नहीं मिला। सब कुछ तब बदला जब उन्होंने हिंदुस्तान जिंक की ‘समाधान’ पहल से जुड़ने का फैसला किया।
इस पहल के तहत उन्हें टिकाऊ अमरूद खेती और सोलर सिंचाई जैसी आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग मिली। कम लागत वाली सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई तकनीक ने न केवल उनकी खेती की लागत घटाई, बल्कि उनकी आय को दो सीज़न में 60% तक बढ़ा दिया। आज पन्ना लाल अपने समुदाय में बदलाव की प्रेरणा बन गए हैं, जिससे कई अन्य किसान आधुनिक तरीकों को अपनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
30,000 किसान परिवारों की जिंदगी बदल रही ‘समाधान’ पहल
हिंदुस्तान जिंक की इस प्रमुख पहल के तहत राजस्थान के 30,000 से अधिक किसान परिवारों को टिकाऊ कृषि, सामूहिक उद्यमिता, और नवाचार का लाभ मिल रहा है। 5 किसान उत्पादक संगठनों (i-FPO)के माध्यम से 6,900 से अधिक शेयरधारकों ने FY24 में लगभग 5 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
दुग्ध उत्पादन और खनिज मिश्रण इकाइयों जैसे सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देकर यह पहल ग्रामीण समुदायों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है। समाधान ने अब तक 5,000 से अधिक किसानों को उन्नत खेती की तकनीकों में प्रशिक्षित किया है और 10,000 किसानों को सहयोगात्मक योजनाओं का लाभ दिया है। इसके अतिरिक्त, 4,300 महिलाओं को कृषि और पशुपालन में सशक्त बनाया गया है।
घटावली माताजी किसान उत्पादक संगठन (GMFPO) से जुड़ी श्रीमती श्यामुबाई की कहानी सामूहिक उद्यम और संसाधनों के सही उपयोग की मिसाल है। पशु चिकित्सा देखभाल और उच्च गुणवत्ता वाले चारे की मदद से उनका दुग्ध उत्पादन 5 लीटर से बढ़कर 25 लीटर प्रतिदिन हो गया। अब वह अपनी आय से अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की खुशहाल जिंदगी सुनिश्चित कर रही हैं।
दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों के माध्यम से प्रतिदिन 1,200 लीटर दूध का प्रसंस्करण कर समाधान पहल किसानों को स्थिर आय और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित कर रही है। इसके अलावा, 389 किसान रुचि समूह (FIGs) स्थापित कर सामूहिक खेती और साझा संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा दिया गया है।
हिंदुस्तान जिंक का CSR पोर्टफोलियो शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, जल और स्वच्छता, कौशल विकास, और आधारभूत संरचना में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। ‘शिक्षा संबंल’ के माध्यम से डिजिटल साक्षरता और छात्रवृत्तियों को प्रोत्साहन दिया गया है, ‘ऊंची उड़ान’ ने ग्रामीण खेल और शिक्षा में सुधार किया है, और ‘नंद घर’ ने महिला व बाल विकास को सशक्त बनाया है। अब तक कंपनी ने लगभग 20 लाख लोगों की जिंदगी पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, जो 3,700 गांवों में फैले हुए हैं।
भारत की शीर्ष 10 CSR कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान जिंक किसानों और ग्रामीण समुदायों को टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: