उप संचालक पशुपालन ने किया दो ग्रामों का भ्रमण
23 दिसंबर 2025, धार: उप संचालक पशुपालन ने किया दो ग्रामों का भ्रमण – दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. राकेश सिंह सिसोदिया ने गत दिनों ब्लॉक नालछा के दो ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम चंदनखेड़ी के पशुपालक श्री राजकुमार गोपालजी रघुवंशी, श्री सत्यनारायण सरदार रघुवंशी और ग्राम अचाना से श्री रमेश मांगीलाल रघुवंशी, श्री जितेन्द्र उदयसिंह एवं श्री मुकुट बंशी के घर पहुंचकर साक्षात्कार एवं सत्यापन कार्य सम्पन्न किया।
डॉ. सिसोदिया ने कहा कि दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए पशुपालन कार्य में सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया। उक्त अभियान पूरे प्रदेश में 31 दिसम्बर तक चल रहा है। इस अभियान अंतर्गत पशुपालकों, किसानों को कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार, सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, पशु पोषण, बीमारियों से पशुओं का बचाव और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिससे दुग्ध उत्पादन व पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


