राज्य कृषि समाचार (State News)

नर्मदापुरम जिले के किसानों की फसलें अब लहलहाएगी

03 दिसंबर 2024, नर्मदापुरम: नर्मदापुरम जिले के किसानों की फसलें अब लहलहाएगी – नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री के.जी. तिवारी विगत दिनों ग्राम बमुरिया मुंडिया खेड़ी एवं नाहरकोला खुर्द के भ्रमण पर गए थे। इस दौरान किसानों ने उन्हें अवगत कराया था कि इस टेल क्षेत्र में नहरे तो बनी है किंतु टेल एरिया होने के कारण पानी नहीं पहुंच पाता है, इस कारण सिंचाई में काफी दिक्कत होती है। किसान ट्यूबवेल से सिंचाई करते हैं। किसानों ने संभागायुक्त से अनुरोध किया था कि यदि नहर में पानी आ जाए तो किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और उनकी खेती लहलहाने लगेगी।

इसी क्रम में संभागायुक्त ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राजाराम मीना को निर्देशित किया था कि 22 नवंबर तक पानी की सप्लाई नहरो में हो जानी चाहिए और टेल एरिया में पानी प्राथमिकता से पहुंचना चाहिए। जल संसाधन विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सिंचाई के लिए नहर में पानी देने की शुरुआत कर दी और व्यवस्था निश्चित तिथि के पूर्व सुनिश्चित हो गई। जिस पर संभागायुक्त श्री के.जी. तिवारी गत दिनों  स्वयं ग्राम बमुरिया, मुंडिया खेड़ी एवं नाहरकोला खुर्द का निरीक्षण कर पाया कि   नहरों  में वास्तव में पानी आ गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने संभागायुक्त को टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

संभागायुक्त श्री के जी तिवारी बैराखेरी तिगडडा पहुंचे, यहां पर बड़ी संख्या में बमुरिया ग्राम के किसान पहुंचे थे। उन्होंने संभागायुक्त को बताया कि उनके निर्देश के पश्चात बमुरिया के टेल क्षेत्र में नहर का पानी आ गया है नहर में पानी आ जाने पर किसानों ने संभागायुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान अजय राजपूत, दिग्विजय सिंह राजपूत, गठन सिंह राजपूत ने कहा कि संभागायुक्त के संज्ञान लेने पर नहर में पानी आ गया। इससे इस बार फसल लहलहाएगी। संभागायुक्त ने किसानों को समझाइश दी कि वह खेतो में कीटनाशक का कम से कम प्रयोग करे।

संभागायुक्त इसके पश्चात ग्राम मुंडिया खेड़ी पहुंचे। मुड़िया खेड़ी में भी टेल क्षेत्र में 22 नवंबर से नहर में पानी आ चुका है और अभी भी निर्बाध गति से आ रहा है। किसान मोर्चा के श्री शंभू सिंह भाटी ने बताया कि संभागायुक्त के निर्देश पर टेल एरिया में पानी आ चुका है। जिससे किसानों में काफी हर्ष का वातावरण है। उन्होंने संभागायुक्त से मांग की की बिजली का शेड्यूल बदला जाए, अभी रात्रि 12:00 बजे से सिंचाई के लिए बिजली मिलती है। जिससे किसानों को रतजगा करना पड़ता है। संभागायुक्त ने कहा कि उन्होंने स्वयं बिजली का रिव्यू किया है और पता चला है कि शेड्यूल चेंज नहीं हो पाएगा। नर्मदापुरम एवं हरदा के लिए यह विशेष समय निर्धारित किया गया है। किसानों ने मांग की कि 12 किलोमीटर की नहर कच्ची और क्षतिग्रस्त है, नहर का सिमेंटीकरण किया जाए। साथ ही बताया कि समीप के ग्राम बम्हनी में 400 एकड़ गोचर की जमीन है जहां पर गौ अभ्यारण्य बनाया जा सकता है। वहां पर हरे घास की, चारे और पानी की व्यवस्था भी है। संभागायुक्त ने कहा कि वह इस संबंध में चर्चा कर ही कुछ निर्णय कर पाएंगे। श्री भाटी एवं अन्य किसानों ने संभागायुक्त को किसान संगोष्ठी में आने का निमंत्रण दिया।

Advertisement
Advertisement

संभागायुक्त इसके पश्चात नाहरकोला खुर्द पहुंचे, यहां भी विगत दिनों टेल क्षेत्र में पानी न पहुंचने की शिकायत प्राप्त हुई थी। किसानों ने बताया कि संभागायुक्त के निर्देश के बाद 4 साल में पहली बार नहर में पानी आया है। इसके लिए सभी ने संभागायुक्त को धन्यवाद दिया और कहा कि आप के प्रयास से अभी भी नहर में पानी प्रवाह हो रहा है। किसानों ने मांग की कि रायगढ़ में आरसी का पिलर बनाए गए हैं। जिसकी डिजाइन से जल प्रवाह में दिक्कत होती है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजाराम मीना ने बताया कि हेड अप पर कंट्रोल किया गया है। जिससे नहर में पानी आया है। कचरा भी साफ किया गया है। किसानों ने नहर के किनारे किनारे चार किलोमीटर तक पक्की सड़क बनाने की मांग की। जिस पर संभागायुक्त ने आश्वासन दिया कि वह निर्माण विभाग से चर्चा कर तत्संबंध में आवश्यक कार्यवाही करेंगे। संभागायुक्त के भ्रमण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी   दोहर, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजाराम मीना, एसडीओ श्री शास्त्री एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement