रबी सीजन में किसानों को मिलेगी 10 घंटे निर्बाध बिजली, मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने किए पुख्ता इंतजाम
07 नवंबर 2024, भोपाल: रबी सीजन में किसानों को मिलेगी 10 घंटे निर्बाध बिजली, मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने किए पुख्ता इंतजाम – मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कृषि उपभोक्ताओं को घोषित अवधि में 10 घंटे निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर प्रबंध किए हैं। कंपनी ने अक्टूबर माह में संभाग स्तर पर वितरण ट्रांसफार्मरों का भंडारण कर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर दी है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रबी सीजन के बढ़ते हुए लोड को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की निरंतर समीक्षा करें, ताकि कृषि क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि जले तथा खराब ट्रांसफार्मरों को पात्रता अनुसार तत्काल बदला जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कृषि उपभोक्ताओं को घोषित अवधि में बिजली की आपूर्ति को लेकर कोई शिकायत नहीं हो। उन्होंने सभी मैदानी अधिकारियों से कहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलते ही तुरंत रखरखाव दल को भेजा जाए और विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। प्रबंध संचालक ने मैदानी महाप्रबंधकों और उपमहाप्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में नियमित दौरा करें और विद्युत प्रदाय की स्थिति को लेकर किसानों से फीडबैक लें। उन्होंने कहा कि रखरखाव के कार्य आवश्यकता अनुसार प्रभावी ढंग से किए जाएं। प्रबंध संचालक ने सभी मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत किया है कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोई कार्मिक दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: