State News (राज्य कृषि समाचार)

इंदौर जिले के किसानों से उद्यानिकी फसले लगाने का आग्रह

Share

18 मई 2022, इंदौर । इंदौर जिले के किसानों से उद्यानिकी फसले लगाने का आग्रह इंदौर जिले के किसानों को सामयिक सलाह देते हुए कहा गया है कि वे अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिये उद्यानिकी की फसले भी लगायें। अपने खेतों में वे मिर्च, भिन्डी, टमाटर, गोभी, गेंदा, बैंगन , पपीता, तरबूज एवं अन्य उद्यानिकी फसलों की बुआई करें। खाद्य बीज खरीदी के समय दुकानदारों से पक्का बिल आवश्यक लेंवे।

उप संचालक उद्यानिकी ने किसानों से आग्रह किया है कि वे बीज लाईसेंस धारी विक्रेताओं से ही बीज क्रय करें, बिना बिल के बीज किसी भी विक्रेता/कम्पनी/दुकानदार/अनजान व्यक्ति से नहीं खरीदें तथा बीज क्रय करते समय दुकानदार से पक्का बिल प्राप्त करें। यदि कोई कम्पनी/विक्रेता/ दुकानदार उद्यानिकी विभाग से बिना लाईसेंस प्राप्त किये बीज का विक्रय करते हुए  पाया जाता है, तो बीज अधिनियम 1966 एवं बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के तहत वैद्यानिकी कार्यवाही की जायेगी।

जिले में उद्यानिकी बीज के संबंध में किसी कृषक/विक्रेता/कम्पनी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो अपनी समस्या/शिकायत दर्ज करा सकते है। किसान विकासखण्ड इंदौर संबंधी अपनी शिकायत मोबाइल नंबर 96910-52086 पर, विकासखण्ड महू की 99269-32723, विकासखण्ड सांवेर की 98272-66199 तथा विकासखण्ड देपालपुर की मोबाइल नंबर 73510-19744 पर दर्ज कराई जा सकती है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *