राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रगतिशील कृषकों का अध्ययन भ्रमण दल राजस्थान रवाना

08 मार्च 2025, गुना: प्रगतिशील कृषकों का अध्ययन भ्रमण दल राजस्थान रवाना – गुना जिले के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा चयनित प्रगतिशील किसानों का राज्य के बाहर पांच दिवसीय कृषक अध्ययन भ्रमण दल गत दिनों  राजस्थान के प्रतिष्ठित कृषि एवं उद्यानिकी अनुसंधान संस्थानों, जैविक प्रमाणीकरण एवं उत्पादन केंद्रों तथा आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रशिक्षण स्थलों के लिये रवाना हुआ। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्‍याल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गुना श्री अभिषेक दुबे ने हरी झंडी दिखाकर कृषक दल की बस को रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक उद्यान श्री केपीएस किरार, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमती शिवानी पाण्‍डे, तहसीलदार श्री जीएस बैरवा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

भ्रमण का उद्देश्य – इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, अनुसंधान कार्यों एवं जैविक कृषि में हो रहे नवाचारों से अवगत कराना है, जिससे वे अपनी कृषि पद्धतियों को और अधिक उन्नत बना सकें। इस भ्रमण में किसानों को राजस्थान के प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालयों, अनुसंधान केंद्रों एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।

भ्रमण कार्यक्रम – पांच दिनों के इस भ्रमण कार्यक्रम में कृषक  कृषि अभियांत्रिकी सेवा संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र एवं गोयल ग्रामीण विकास संस्थान, कोटा (राजस्थान) का भ्रमण एवं प्रशिक्षण। राष्ट्रीय बीजीय अनुसंधान केंद्र, तबीजी, अजमेर (राजस्थान) का भ्रमण,  पिंजरा कोल गौशाला, जैविक वन औषधि पादप केंद्र, राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्थान, कृषि अनुसंधान केंद्र, जयपुर (राजस्थान) का भ्रमण एवं इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर इनोवेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर, दुर्गापुरा, जयपुर में प्रशिक्षण लेंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों के विचार – इस अवसर पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “कृषि के क्षेत्र में नवाचार और वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। यह भ्रमण किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों को सीखने और अपने खेतों में अपनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।”मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे ने कहा कि “राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कृषि अनुसंधान संस्थानों से सीखकर किसान अपने उत्पादकता स्तर को बढ़ा सकते हैं। सरकार इस तरह के प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

किसानों में उत्साह –  कृषकों ने इस अध्ययन भ्रमण के लिए शासन एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के अवसर से उन्हें नई कृषि तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।इस महत्वपूर्ण पहल से गुना जिले के किसान आधुनिक एवं वैज्ञानिक पद्धतियों के प्रति जागरूक होंगे, जिससे जिले की कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements