कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की गेहूं उपार्जन की समीक्षा
15 मार्च 2025, सिंगरौली: कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की गेहूं उपार्जन की समीक्षा – रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों में गेहूं उपार्जन की तैयारियों तथा पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की।
कमिश्नर ने कहा कि गेहूं उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों का निर्धारण एक सप्ताह में कर दें। सभी खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए छाया, पानी, शौचालय, ठहरने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। खरीदी से जुड़ी जानकारी के फ्लैक्स केन्द्र में लगवाएं। गेहूं के सुरक्षित भण्डारण तथा असमय वर्षा से बचाव की व्यवस्था करें। खरीदी केन्द्र गोदाम स्तरीय बनाने को प्राथमिकता दें। खरीदी की निगरानी के लिए जिला और खण्ड स्तर के अधिकारी तैनात करें। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी सभी जिलों में गेहूं की अनुमानित मात्रा के अनुसार उपार्जन के लिए बारदानों को 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से भण्डारण करा दें।
संभाग के सभी जिलों में फसल की स्थिति को देखते हुए उपार्जन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। गत वर्ष के उपार्जन के आधार पर शासन को एक अप्रैल से उपार्जन शुरू करने के संबंध में प्रस्ताव भेजें। सभी खरीदी केंद्रों में तौल कांटे, छन्ने, हम्माल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। गोदामों में भंडारित धान का मिलर्स द्वारा उठाव कराकर 25 मार्च तक गेहूं उपार्जन के लिए गोदामों में व्यवस्था सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि संभागीय बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वित हितग्राहियों के शत-प्रतिशत ई केवाईसी के निर्देश दिए गए थे। सभी कलेक्टर 28 मार्च तक शत-प्रतिशत ई केवाईसी कराएं। उपार्जन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: