राज्य कृषि समाचार (State News)

कमिश्नर ने नयापुरा में जैविक खेती का निरीक्षण किया

21 जनवरी 2025, हरदा: कमिश्नर ने नयापुरा में जैविक खेती का निरीक्षण किया – नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री के.जी. तिवारी ने  गत दिनों  हंडिया तहसील के ग्राम नयापुरा में किसान श्री जयनारायण राय के खेत में जाकर जैविक खेती का निरीक्षण किया।

इस दौरान किसान श्री राय ने बताया कि उसके पास लगभग 100 गाय हैं, जिससे उसे गोबर व गौमूत्र काफी मात्रा में उपलब्ध हो जाता है, जिससे वह जैविक कीटनाशक व जैविक खाद तैयार करता है। श्री जयनारायण ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि उसने पिछले वर्षों में आसपास के किसानों को वर्मीकम्पोस्ट खाद बेचकर 2 लाख रूपये की आय प्राप्त की है।  गांव के किसानों को जैविक कीटनाशक निःशुल्क उपलब्ध  कराते हैं । इस दौरान उपायुक्त श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवांगी बघेल सहित राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

श्री जयनारायण ने कमिश्नर श्री तिवारी को बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर जैविक खेती करना सीखा। वर्ष 2019 में उसने जब से जैविक खेती शुरू की है तब से अभी तक कोई रासायनिक खाद या कीटनाशक नहीं खरीदा है, जिससे उसे काफी बचत हो रही है।  उन्होंने  बताया कि जैविक खेती से उत्पन्न  गेहूं , चना आदि बाजार में सामान्य से अधिक मूल्य पर आसानी से बिक जाते है, जिससे उसे काफी लाभ होता है।  पिछले वर्ष उसने एक एकड़ में 15 क्विंटल गेहूं  का उत्पादन अपने खेतों में किया था। इस वर्ष उसे अच्छी वर्षा और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के कारण एक एकड़ में 20 क्विंटल उत्पादन की उम्मीद है। कमिश्नर श्री तिवारी ने जयनारायण के खेतों में जाकर वर्मीकम्पोस्ट व जैविक कीटनाशक तैयार करने की प्रक्रिया देखी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement