कलेक्टर ने इच्छापुर व सुखपुरी की बनाना यूनिट का किया अवलोकन
22 फ़रवरी 2025, बुरहानपुर: कलेक्टर ने इच्छापुर व सुखपुरी की बनाना यूनिट का किया अवलोकन – जिले की मुख्य फसल केले को ‘एक जिला एक उत्पाद ‘ योजना में शामिल किया गया है। जिले में केला चिप्स के साथ-साथ उसके तने के रेशे से भी विभिन्न उत्पाद तैयार किये जाते हैं । केला चिप्स की वैरायटी और क्वालिटी जानने कलेक्टर श्री हर्ष सिंह गत दिनों विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहे। उन्होंने इच्छापुर केला चिप्स यूनिट और सुखपुरी स्थित मंगलम कल्पतरु इंडस्ट्रीज का अवलोकन किया।
इच्छापुर केला चिप्स यूनिट में विभिन्न चरणों के माध्यम से तैयार किये जा रहे केला चिप्स की प्रक्रिया को देखा और जाना। कलेक्टर श्री सिंह को यूनिट संचालक ने केला चिप्स की वैरायटी एवं क्वालिटी के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने केला चिप्स की ब्रांडिंग व पैकेजिंग को और अधिक बेहतर करने की बात कही। उद्यानिकी उपसंचालक ने जानकारी दी कि, बुरहानपुर की केला उत्पादों को भोपाल में आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल किया जायेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अगली कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह ने सुखपुरी स्थित मंगलम कल्पतरू इन्डस्ट्रीज पहुँचकर केले के तने से रेशे निकालने की प्रक्रिया को जाना। कलेक्टर ने केले के रेशे से तैयार किये गये उत्पादों को करीब से देखकर प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि, ‘एक जिला-एक उत्पाद ‘अंतर्गत केले के प्रसंस्करण, केले से बने उत्पादों को लेकर जिले में अपार संभावनाएं हैं । इसके विस्तार के लिए लगातार हर स्तर पर प्रयास जारी रहेंगे। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, उद्यानिकी उपसंचालक श्री राजू बड़वाया, उद्योग विभाग महाप्रबंधक श्री अभिलाष मेरावी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: