कलेक्टर ने किया कृषिगत संवर्ग के नूतन और उन्नत कार्यों का अवलोकन
31 दिसंबर 2024, झाबुआ: कलेक्टर ने किया कृषिगत संवर्ग के नूतन और उन्नत कार्यों का अवलोकन – झाबुआ जिले के ग्रामीण जनों की आजीविका का मुख्य स्रोत खेती किसानी है कृषि के मुख्य कार्यों के साथ-साथ किसानों को अतिरिक्त आय सृजन के स्रोतों से जोड़ना समय की महती आवश्यकता है। आय सृजन के अतिरिक्त संसाधन जुटाने में रुचि रखने वाले किसान परिवारों के लिए ऑइस्टर मशरूम उत्पादन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कलेक्टर नेहा मीना ने मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम सजेली मालजी सात में अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए उक्ताशय के विचार व्यक्त किए ।
ग्राम सजेली मालजी सात में प्रारंभिक तौर पर 10 से अधिक किसानों ने ऑइस्टर मशरूम उत्पादन की शुरुआत की है जिसका कलेक्टर नेहा मीना ने स्वयं प्रत्यक्षतः अवलोकन कर ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए समुचित निर्देश दिये। ग्राम के कृषक पुष्पा, श्री दिनेश धन्ना,श्री दलसिंह लालजी, श्री अमर सिंह लालजी के यहाँ मशरूम उत्पादन गतिविधि का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए समुचित सावधानी बरतने की अपेक्षा व्यक्त की गई। जिले में कृषिगत संवर्ग के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकों में विगत समय से ऑइस्टर मशरूम उत्पादन के निर्देश दिये जाते रहे हैं । कलेक्टर मीना ने कृषक श्री मूलचंद परमार द्वारा लगाई गई ऐजोला उत्पादन इकाई का अवलोकन किया और अन्य ग्रामीणों से इसे अपनाने का आग्रह किया। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम में अमर सिंह परमार के यहां अरहर की झाबुआ देशज किस्म के प्रक्षेत्र का अवलोकन किया। मिर्च उत्पादन की नवीन वैज्ञानिक पद्धति टनल कल्टीवेशन का कृषक श्री दलसिंह लालजी द्वारा किए गए नवाचार का कलेक्टर द्वारा अवलोकन कर कृषकों को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कृषक श्री दिनेश परमार द्वारा स्थापित सीड बैंक में अनाजों , दलहन की झाबुआ की विभिन्न देशज परम्परागत किस्मों का भी सूक्ष्मता से अवलोकन कर इनके संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया।
इस दौरान उप संचालक कृषि श्री एन.एस. रावत ने विगत दिनों इंदौर में आयोजित जैविक हाट में सजेली मालजी सात के किसानों की सक्रिय भागीदारी के संबंध में कलेक्टर को विस्तार से अवगत कराया। इस सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने इसे उत्तरोत्तर गतिमान बनाए रखने के लिए कृषकों का उत्साहवर्धन किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों से समस्या के बारे में पूछने पर ग्रामीणों ने पंचायत द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने की समस्या बताई । कलेक्टर ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का निर्देश दिया, साथ ही सचिव के उपस्थित ना होने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण नोटिस दिए जाने हेतु निर्देश दिए। कृषिगत संवर्ग के नूतन और उन्नत कार्यों के अवलोकन के लिये कलेक्टर नेहा मीना द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिले के उप संचालक कृषि एन.एस. रावत, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. जगदीश मौर्य, परियोजना संचालक आत्मा श्री जी. एस. त्रिवेदी, श्री एम. एस. धार्वे, उप परियोजना संचालक आत्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री प्रकाश बामनिया और मैदानी अमला उपस्थित था ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: