धान उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
08 जनवरी 2025, रीवा: धान उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण – कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बन्ना खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की समस्यायें सुनी तथा उपार्जन केंद्र में अभी तक खरीदी गई धान तौल का जायजा लिया गया और अपने सामने बोरियों में भारी धान की तौल कराई गई।
धान की भर्ती ज्यादा पाए जाने पर मौके पर संबंधित खरीदी केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिली हुई बोरियों में खरीदी केंद्र का टैग लगा नहीं पाए जाने पर संबंधित प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती ना हो। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये कि अभी तक खरीदी गई कुल धान में से प्रति क्विंटल डेढ़ किलो खरीदी केंद्र प्रभारी से रिकवरी की जाए।
इस दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि बारदाने के अभाव में खरीदी नहीं हो पाई है। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए तत्काल बारदाने का स्टॉक मंगाए और ऐसी व्यवस्था करें कि निर्धारित समय पर किसानों की धान खरीदी जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हनुमना श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार केएल पनिका, नायब तहसीलदार श्री बी आर प्रजापति, जिला प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री अनिल गुप्ता उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: