राज्य कृषि समाचार (State News)

केंद्र सरकार ने लिए किसान हितैषी कई निर्णय

14 सितम्बर 2024, इंदौर: केंद्र सरकार ने लिए किसान हितैषी कई निर्णय – केंद्र सरकार ने शनिवार को कई किसान हितैषी निर्णय लिए हैं , जिससे न केवल किसान, बल्कि उद्योग जगत को भी लाभ होगा। केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों के आयात शुल्क को 0 से बढ़ाकर 20 % करने, बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने ,प्याज़ के निर्यात शुल्क को 40 % से घटाकर 20 % करने और रिफाइन ऑइल के मूल शुल्क को 32.5 % तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह घोषणा केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की।

श्री चौहान ने कहा कि किसान कल्याण के प्रति संवेदनशील मोदी सरकार ने किसानों के हित में कई निर्णय लिए हैं। किसानों के हित में सरकार ने खाद्य तेलों के आयात शुल्क को 0  % से बढ़ाकर 20 % कर दिया है। अन्य शुल्क को जोड़ने पर कुल प्रभावी शुल्क 27.5 % हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि आयात शुल्क बढ़ाने से सोयाबीन की फसल की कीमतों में वृद्धि होगी और खाद्य तेल निर्माता भी घरेलू किसानों से फसल खरीदी के लिए प्रेरित होंगे। जिससे किसानों को उनकी फसल के ठीक दाम मिल सकेंगे। इस निर्णय से सोया खली का उत्पादन बढ़ेगा और उसका निर्यात हो सकेगा और सोया से जुड़े अन्य सेक्टर्स को भी लाभ होगा।

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क हटाने के निर्णय लिया है।  निर्यात शुल्क हट जाने से  बासमती उत्पादक  किसानों को अपनी उपज के ठीक दाम मिलेंगे और बासमती चावल की मांग बढ़ने के साथ ही निर्यात में भी वृद्धि होगी। श्री चौहान ने अन्य निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की प्रगति के प्रति कृत संकल्पित मोदी सरकार ने प्याज़ के निर्यात शुल्क को 40 % से कम कर 20  % कर दिया है। निर्यात शुल्क कम हो जाने से प्याज़ उत्पादक किसानों को प्याज़ के अच्छे दाम मिलेंगे और प्याज़ का निर्यात भी बढ़ेगा। सरकार के इस निर्णय से किसानों के साथ प्याज़ से जुड़े अन्य सेक्टर्स को भी सीधा लाभ होगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने बताया कि किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने रिफाइन ऑइल  के लिए मूल शुल्क ( बेसिक ड्यूटी ) को 32.5 % तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से रिफाइनरी तेल के लिए सरसों ,सूरजमुखी और मूंगफली फसलों की मांग बढ़ेगी और किसानों को इन फसलों के बेहतर दाम मिल सकेंगे और साथ ही छोटे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रिफाइनरी बढ़ने से वहां रोजगार बढ़ने के अवसर भी बढ़ेंगे। किसानों के लिए लिए गए इन महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement