विदिशा जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता
04 सितम्बर 2024, विदिशा: विदिशा जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता – कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को लंबित आवेदनो की गहन समीक्षा की। उन्होंने समसामयिकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिले में किए जा रहे प्रबंधो की विभागवार पृथक-पृथक समीक्षा की है। उन्होंने जिले में विभिन्न प्रकार के खाद की आपूर्ति व उपलब्धता के संबंध में कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में यूरिया, डीएपी एवं कल्चर के रेक आ रहे है इन रेको से प्राप्त होने वाले खाद के वितरण हेतु क्या पैरामीटर निर्धारित है। उन्होंने कहा कि सोसायटी और डबल लॉक में पर्याप्त भंडारण हो कहीं किसी भी प्रकार से यह सूचना प्राप्त नहीं होना चाहिए कि खाद की कमियां है। यदि उपलब्धता के बावजूद खाद के वितरण में किसी भी प्रकार से त्रुटियां पाई जाती है तो सीधे अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही होगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि हर रोज खाद के विक्रय, वितरण व भण्डारण की जानकारियां उपलब्ध कराई जाए वहीं स्थानीय समाचार पत्रों में समितियों में भण्डारित खाद की उपलब्धता पर आधारित खबरे प्रकाशित हों ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: