राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन मंडी में नए कपास की आवक शुरू, मुहूर्त भाव 11101 रहे

08 सितम्बर 2022, इंदौर: खरगोन मंडी में नए कपास की आवक शुरू,मुहूर्त भाव 11101 रहे – सफ़ेद सोने के रूप में कपास की फसल के लिए विख्यात पश्चिम निमाड़ जिले की खरगोन मंडी में आज से नए कपास की आवक आरम्भ हो गई। नया कपास नीलामी में 11101 रुपए क्विंटल बिका। खरगोन के किसान श्री राजेंद्र पिता श्रीराम के कपास की पहली गाड़ी की मुहूर्त में खरीदी फर्म हरमन कोटेक्स के श्री मंजीत सिंह चावला द्वारा सर्वाधिक ऊँची बोली 11101 रुपए की लगाकर की गई । खरीदे गए कपास का वजन 7 क्विंटल था। इसके साथ ही मंडी में कपास की खरीदी शुरू हो गई। आरम्भ में कपास के अच्छे दाम मिलने से कपास उत्पादकों को उम्मीद है कि इस साल उन्हें अपनी कपास फसल की बेहतर कीमत मिलेगी। नीचे वीडियो देखें।

खरगोन मंडी में नए कपास की आवक शुरू, मुहूर्त भाव 11101 रहे

महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल 

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement