डॉ. भरत सिंह हुए सम्मानित
19 नवम्बर 2020, इंदौर। डॉ. भरत सिंह हुए सम्मानित – भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान के गुरुग्राम के कृषि विज्ञान केंद्र , शिकोहपुर में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ . भरत सिंह को उनके द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु एशियन बायलोजिकल रिसर्च फाउंडेशन, प्रयागराज की विशेष चयनित समिति द्वारा इनोवेटिव एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है l डॉ . सिंह को गत 20 वर्षों से जिले में फसल सुरक्षा विशेषज्ञ के अलावा मशरूम उत्पादन ,मधुमक्खी पालन एवं जैविक खेती की गहन तकनीकों के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है l अनुसन्धान क्षेत्र में इनके कई अनुसन्धान पत्र और लेख प्रकाशित हो चुके हैं l इनकी इन्हीं सब उपलब्धियों के आधार पर एशियन बायलोजिकल रिसर्च फाउंडेशन, प्रयागराज की विशेष चयनित समिति द्वारा इनोवेटिव एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है l डॉ. सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय पूसा संस्थान के निदेशक ,कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्षा डॉ .अनामिका शर्मा और अन्य सहयोगियों को दिया है l
महत्वपूर्ण खबर : कृषक -वैज्ञानिक परिचर्चा संपन्न