छिंदवाड़ा जिले में कृषि रथ ग्राम पंचायतों में पहुंचा
13 जनवरी 2026, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले में कृषि रथ ग्राम पंचायतों में पहुंचा – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गत दिवस भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश में कृषक कल्याण वर्ष का शुभारंभ कर दिया गया है। साथ ही जिले एवं विकासखंड स्तर में आयोजित कार्यक्रम में सभी विकासखंडों के लिए एक – एक प्रचार रथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो गांव – गांव पहुंचकर किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगा।
इसी के तहत परासिया विकासखंड का कृषि रथ अपने रूट चार्ट के अनुसार ग्राम पंचायत मनियाखापा, खंसवाड़ा एवं मुसादेही पहुंचा। इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, राजस्व, पंचायत, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास इत्यादि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को विस्तार पूर्वक दी गई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राकृतिक खेती, नवीन उर्वरक ई-वितरण प्रणाली, फार्मर आईडी, डेयरी प्लस, पशु बीमा, समन्वित खेती के लिए जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कृषि रथ यात्रा के नोडल एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि परासिया श्री प्रमोद सिंह उट्टी, सहायक नोडल श्री अमित बघेल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.चेड़गे, कृषि विस्तार अधिकारी श्री के.आर.मस्तकार, सुश्री निकिता सिंह, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती आशा मंडराह, ग्राम पंचायत सचिव श्री द्वारका प्रसाद चंद्रवंशी, श्री अशोक साहू, श्री विनय शर्मा एवं पटवारियों में श्री सुशील चंद्रवंशी, श्री धनपाल नागवंशी एवं श्री अर्जुन ठाकरे व स्थानीय जनप्रतिनिधियों में ग्राम सरपंच, उपसरपंच व पंच उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


